India News (इंडिया न्यूज), Karnal Accident : हरियाणा के करनाल में एक तेज रफ्तारर ट्रक ने एक साईकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मारी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। Karnal Accident

हरियाणा के इस जिले में 10 वर्ष पुराने डीजल वाहन व 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन होंगे सीज, करवाई जाएगी बोली

Karnal Accident  : टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया

जानकारी मुताबिक मृतक की पहचान अमित (18) के रूप में हुई है, जो करनाल के सेक्टर-3 में एक चाय की टपरी पर काम करता था। हर रोज की तरह वह अपनी साइकिल से सेक्टर-4 की ओर जा रहा था। लेकिन जब वह बेरी उद्योग के पास पहुंचा, तो तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। Karnal Accident

विज का हुड्डा पर गाने के माध्यम से तंज-‘हमने उनको भी चुप-चुप के जाते हुए देखा उन गलियों में’, बोले – ‘मैं तो सदन में बोलूंगा बोलूंगा बोलूंगा’

आरोपी चालक मौके से ट्रक समेत फरार

हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से ट्रक समेत फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Karnal Accident

हरियाणा में अब सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया तो होगी जेल, सदन में हरियाणा शव सम्मान निपटान विधेयक पास हुआ, जानें कितनी होगी सज़ा और जुर्माना