India News (इंडिया न्यूज), Karnal News: करनाल में झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर देर रात स्वास्थ्य विभाग और ड्रग विभाग ने छापेमारी की। दरअसल इस डॉक्टर को एमटीपी किट बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इतना ही नहीं बल्कि इस डॉक्टर के क्लिनिक से अवैध दवाई भी बरामद की गई। डिप्टी सीएमओ समेत ड्रग विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वहीँ अब स्वास्थ्य विभाग आरोपी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ जांच में जुटा है।

  • टीम ने बिछाया जाल
  • डॉक्टर के पास कोई डिग्री नहीं

भोपाल से जबलपुर अब सिर्फ 1 घंटे में, नई फ्लाइट सेवा आज से शुरू, जाने क्या है Schedule…

टीम ने बिछाया जाल

मौके पर मौजूद डॉक्टर शिनु चौधरी डिप्टी सिविल सर्जन पीएनडीटी ने जानकारी देते हुए बताया कि, पिछले 2-3 दिनों से करनाल सिविल सर्जन को सूचना मिल रही थी कि शिव कालोनी में यहां क्लीनिक पर कोई एमटीपी किट बेच रहा है उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक टीम बनाई गई जिसके बाद उन्होंने डिकोये को यहां ग्राहक बनाकर भेजा था। जिसके बाद क्लीनिक पर मौजूद परवीन ने एक हजार रुपए में किट दे दी तभी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसे काबू कर लिया।

कैसा होगा केजरीवाल, सिसोदिया और संजय सिंह का भविष्य? क्या बढ़ जाएंगी इनकी मुश्किलें; 3 मार्च को होगी अगली सुनवाई

डॉक्टर के पास कोई डिग्री नहीं

टीम में मौजूद ड्रग अधिकारी रितु मैहला ने जानकारी देते हुए बताया एमटीपी किट को बेचने की गुप्त सूचना सीएमओ साहब को मिल रही थी। जिसके बाद सीएमओ द्वारा संयुक्त टीम बनाई गई जिसके बाद यहां परवीन क्लिनिक पर हमारी टीम के साथी यहां पहुँचे और उन्होंने एक किट खरीदने की मांग की तो क्लीनिक संचालक ने 1000 रुपए लेकर उन्हें किट दे दी। उन्होंने ये भी बताया कि यहां क्लीनिक पर 61 प्रकार की दवाईयां भी रखी हुई है जिनका कोई रिकॉर्ड नही मिला है ना ही क्लिनिक संचालक के पास किसी तरह की कोई डिग्री मौजूद है।

कैसा होगा केजरीवाल, सिसोदिया और संजय सिंह का भविष्य? क्या बढ़ जाएंगी इनकी मुश्किलें; 3 मार्च को होगी अगली सुनवाई