India News (इंडिया न्यूज), Karnal News : गांव खुखराना के पास स्थित थर्मल रजबाहे में एक महिला का शव पड़ा हुआ मिला है। राहगीरों ने पुराना औद्योगिक थाना में शव पड़ा होने की सूचना दी थी, जिससे पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया। पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम के समय थर्मल रजबाहे में एक बुजुर्ग महिला का शव मिला था। Karnal News

Karnal News : शिनाख्त के लिए आसपास के थानों और जिलों से संपर्क किया

पुलिस ने शव को रजबाहे से निकलवाया और शिनाख्त के लिए आसपास के थानों और जिलों से संपर्क किया गया। बाद में महिला की शिनाख्त तुलसा 75 वर्षीय निवासी जुंडला करनाल के रूप में हुआ। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान थी और एक मई को लापता हो गई थी, जिसकी जुंडला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि महिला की शिनाख्त होने पर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। Karnal News

एडीजीपी करनाल मंडल ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक, कानून व्यवस्था को ‘दुरुस्त’ बनाए रखने के साथ -साथ, इस ‘खास बात’ पर भी दिया ज़ोर