India News (इंडिया न्यूज), Karnal News : हरियाणा में करनाल जिले के घरौंडा का एक अभी हाल ही में 12वीं पास करने वाले युवक शुभम कड़कती धूप में पैदल बुग्गी यात्रा कर समाज में युवाओ को नशे से दूर रहने का संदेश दे रहा है। शुभम ने बताया वह मुख्यमंत्री नायब सिह सैनी से मुलाकात करने चंडीगढ़ के लिए निकला है। उसका लक्ष्य है कि मुख्यमंत्री से बातचीत करके उनसे अपील करेंगे कि युवा वर्ग नशे की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहा है। Karnal News

Karnal News : हमने भी नशे में अपने काफी भाई खोए है

आज नशा इतना ज्यादा हो गया है, बच्चे अपने माता-पिता की भी बात नहीं मानते, माता-पिता सोचते हैं बच्चे कॉलेज में पढ़ाई करने जा रहे हैं, लेकिन कुछ बच्चे नशे में इतना जा चुके, हमने भी नशे में अपने काफी भाई खोए है। इसलिए नशे से युवाओ को दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं।

बुग्गी यात्रा निकालकर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देने की सोची

शुभम ने बताया नशे के खिलाफ पैदल बुग्गी यात्रा निकालने का विचार जींद जिले के रविंद्र तोमर भी पूरे हरियाणा में नशे के खिलाफ पैदल बुग्गी यात्रा लेकर निकले हैं। मैंने उनसे घरौंडा में मुलाकात की थी। उस समय उन्होंने कहा था आपको भी समाज के लिए कुछ करना चाहिए। उनसे प्रेरित होकर मैंने भी नशे के खिलाफ पैदल बुग्गी यात्रा निकालकर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देने की सोची और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात करने का मन बनाया है।

अभी 12वी की परीक्षा पास की है और आगे CET की तैयारी करेंगे

शुभम ने बताया उन्होंने अभी 12वी की परीक्षा पास की है और आगे CET की तैयारी करेंगे। उन्होंने बताया पुराने समय में फोन नहीं हुआ करते थे, युवाओं का खेलों की तरफ काफी ध्यान रहता था। शुभम पहले कुरुक्षेत्र जाएंगे उसके बाद चंडीगढ़ में जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। एक दिन में वह 20 से 25 किलोमीटर का सफर तय करेगा। रास्ते मे कुछ लोग ऐसे मिलते हैं बोलते हैं वापिस लौट जाओ रास्ते में नशे में कोई हादसा हो सकता है य आप भी हादसे का शिकार हो सकते हो। खाने पीने में भी कठिनाई होती है लेकिन यात्रा पर निकलने है तो इसे पूरी करके ही वापिस लौटेंगे। Karnal News

‘दिल्ली से करनाल’ तक प्रस्तावित ‘नमो भारत कॉरिडोर’ से आम जन को होंगे ढेरों फायदे, सरपट दौड़ेंगी सेमी हाई स्पीड की ट्रेन, बढ़ेंगी रोजगार की संभावनाएं