करनाल-इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज), Karnal News : असम सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री केशव महंत वीरवार को लेफ्टिनेंट स्वर्गीय विनय नरवाल के निवास स्थान पहुंचें। जहां उन्होंने नरवाल परिवार से मिलकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही उन्होंने विनय के दादा हवा सिंह और पिता राजेश नरवाल को सम्मान के साथ चादर भेंट की और असम सीएम हिमंत बिस्व शर्मा की तरफ से शोक पत्र भी परिवार को सौंपा। Karnal News

Karnal News : असम सरकार की तरफ से पांच लाख का आर्थिक सहयोग विनय के परिवार को दिया

बाद में मीडिया से बातचीत में मंत्री केशव महंत ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम की घटना हुई थी। जिसके बाद आज 23 मई को एक महीना पूरा हो चुका है। असम सरकार की तरफ से हम विनय नरवाल को श्रद्धांजलि और परिवार के साथ दुख बांटने के लिए आए है। सरकार की तरफ से पांच लाख का आर्थिक सहयोग विनय के परिवार को दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम की घटना के बाद बहुत ही सख्त कदम उठाया

लगातार पकड़े जा रहे जासूसों के सवाल पर मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम की घटना के बाद बहुत ही सख्त कदम उठाया है, ऐसा कदम आज से पहले किसी ने नहीं उठाया था। सिंदूर की बहुत रिस्पेक्ट होती है, सिंदूर का बदला बारूद से लिया गया है।इसलिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई परमानेंट सॉल्यूशन लेकर आएंगे, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो, देशवासियों की सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी कदम होगा, वह पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए जाएंगे। Karnal News

वेदना जो हम फील कर रहे है वह बताने लायक नहीं

राजेश नरवाल ने कहा कि एक महीना पूरा हो गया है, इसमें कोई संदेह नहीं है। वेदना जो हम फील कर रहे है वह बताने लायक नहीं है। सरकार ने एक अच्छा कदम उठाया और ऑपरेशन सिंदूर के जरिये आतंकियों को सख्त संदेश दिया कि अगर तुमने जरा सी भी हिमाकत की तो तुम्हें छोड़ने नहीं।

उन्होंने प्रधानमंत्री के उस बयान का भी समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि सिंदूर मिटाने निकले थे, वे आज खुद मिट्टी में मिल गए। इस अवसर पर असम के एक्साइज विभाग के आयुक्त एवं सचिव राकेश कुमार आईएएस, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, मंत्री केशव महंत के पीआरओ राजेंद्रा बरुआ सहित लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का परिवार उपस्थित था। Karnal News

क्या कैथल के पोलड गांव को करना होगा पलायन, रातों रात पाकिस्तान से आकर बसे थे यहां जंगल में, स्थानीय विधायक ने दिया खुला समर्थन