प्रवीण वालिया, करनाल India News (इंडिया न्यूज), Karnal News : नगर निगम करनाल की जन्म एवं मृत्यु शाखा में कार्यरत लिपिक प्रवीन कुमार को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा द्वारा की गई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के उप-रजिस्ट्रार डॉ. रमेश कुमार के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन, करनाल को पत्र भेजा गया है। इस पत्र की प्रति निदेशालय शहरी स्थानीय निकाय और स्टेट रजिस्ट्रार को भी प्रेषित की गई है। Karnal News

Karnal News : मुख्यमंत्री को शिकायत बनी कार्रवाई का आधार

इस पूरे मामले की जड़ एक व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री हरियाणा को भेजी गई शिकायत है। शिकायतकर्ता दिनेश कुमार पुत्र सोमप्रकाश ने बताया कि उनके पिता का निधन 3 अक्टूबर 2023 को करनाल में हुआ था। मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज नगर निगम कार्यालय में समय रहते जमा करवाए गए, लेकिन एक वर्ष बीतने के बावजूद प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया। Karnal News

जांच में सामने आई गंभीर लापरवाही

नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा के अनुसार, शिकायत प्राप्त होने के बाद जांच की गई। जांच में पाया गया कि शिकायतकर्ता द्वारा 16 अप्रैल 2024 को ऑनलाइन प्रार्थना पत्र भेजा गया था। इसके बाद 19 नवम्बर 2024 को “अनुपलब्धता प्रमाण पत्र” प्राप्त हुआ। दिसंबर 2024 में शिकायतकर्ता ने विलंब मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु एक फाइल निगम कार्यालय में प्रस्तुत की।

उप-रजिस्ट्रार जन्म/मृत्यु ने यह फाइल 12 दिसंबर 2024 को जिला रजिस्ट्रार-सह-सिविल सर्जन, करनाल को स्वीकृति के लिए भेजी। 18 अप्रैल 2025 को यह फाइल उप मंडल मजिस्ट्रेट तथा जिला रजिस्ट्रार से स्वीकृति के साथ लौट आई, जिसमें विलंब शुल्क लेकर प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश थे।

तीन महीने दबाए रखी गई फाइल, सरकार को हुआ नुकसान

डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि स्वीकृति मिलने के बाद भी उप-रजिस्ट्रार ने लगभग तीन महीने तक इस फाइल पर कोई कार्रवाई नहीं की और फाइल दबाए रखी। अंततः मुख्यमंत्री कार्यालय से शिकायत आने के बाद 2 जुलाई 2025 को बिना विलंब शुल्क लिए मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। इस लापरवाही से सरकार को वित्तीय हानि पहुंचाने का भी प्रयास किया गया। Karnal News

निगमायुक्त का कड़ा संदेश

नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने स्पष्ट किया कि शासकीय कार्यों में लापरवाही और पारदर्शिता की अनदेखी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में जवाबदेही और संवेदनशीलता अनिवार्य है। Karnal News

भारत विकास परिषद कर्ण शाखा ने मनाया 63वां स्थापना दिवस, स्वतंत्र कुकरेजा ने कहा – समाज के वंचित वर्ग की सेवा एवं राष्ट्र के निर्माण में निरंतर सक्रिय है भाविप