India News (इंडिया न्यूज), Karnal News: हरियाणा से एक और मजेदार खबर सामने आ रही है। दरअसल यहाँ एक बरात घोड़ी की बजाय हेलीकॉप्टर पर आई है। जिसके बाद इलाके में भीड़ उमड़ आई। वहीँ इस बारात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, करनाल के घोघड़ीपुर के निजी बैंकेट हॉल में एक शादी का आयोजन हुआ, इस शादी समारोह में बाराती थे, पर उनकी खुशी अलग थी उसके पीछे का कारण था बारात का हेलीकॉप्टर पर आना। जी हां लड़का कुरुक्षेत्र के मथाना गांव का रहने वाला, जिसका नाम साहिल है। साहिल खेती बाड़ी का काम करता है। वहीँ उसका छोटा भाई और जीजा ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। आपको बता दें ये शादी फ़िलहाल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

  • बड़े भाई ने किया सपना पूरा
  • साहिल ने जाहिर की खुशी

पिता के सुपरस्टार होने का खामियाजा भुगत रहे Abhishek Bachchan! एक्टर पर लगाए गए गंभीर आरोप, हालात देख बीच में कूदे Big-B

बड़े भाई ने किया सपना पूरा

साहिल के छोटे भाई का सपना था कि मेरे भाई की बारात हेलीकॉप्टर पर जाए। साहिल का भाई ऑस्ट्रेलिया में रहता है। वहां पर मेहनत करता है और पैसे कमाता है। अकसर आपने सुना होगा कि बड़ा भाई, छोटे भाई के सपने पूरे करता है, पर यहां पर छोटे भाई ने बड़े भाई के सपने को पूरा कर दिया है और उसने हेलीकॉप्टर पर अपने भाई की बारात भेजी।

लोकतंत्र के लिए अपमान…भारत के विदेश मंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर ब्रिटिश सांसद ने मचाया बवाल,खालिस्तानियों की लगा दी वाट

साहिल ने जाहिर की खुशी

वहीं लड़की के परिवार में भी काफी खुशी देखने को मिली। कई लोग हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी क्लिक करवाते हुए नजर आए। शादी में आकर्षण का केंद्र दूल्हा और दुल्हन के साथ साथ हेलीकॉप्टर भी था। रीति रिवाज सम्पन्न हुए और दुल्हा और दुल्हन और उनके साथ उनके तीन रिश्तेदार हेलिकाप्टर में बैठकर रवाना हो गए। ये शादी अपने आप में बेहद खास रही। दूल्हे साहिल ने बताया उनके बड़े भाई का सपना था उसकी बारात हेलीकॉप्टर में जाकर दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर आएंगे ये सपना मेरे दादा जी का भी था कि हम हेलीकॉप्टर खरीदेंगे। मेरे दादा जी का हेलीकॉप्टर लेने का सपना तो पूरा नही हुआ लेकिन आज हेलीकॉप्टर में बारात लेकर यहां पहुँचे है।