प्रवीण वालिया- करनाल, India News (इंडिया न्यूज), Karnal News : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान प्रदेश में जन आंदोलन का रूप ले चुका है। जिसके चलते लिंगानुपात सुधार में करनाल जिला में 1 हजार लडक़ों की तुलना में 926 का आंकड़ा पार कर गया है और करनाल जिला प्रदेश का सिरमौर बन गया है।

इस उपलब्धि के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंचकूला में गत दिवस आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करनाल जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका और महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा प्रसाद को लिंगानुपात सुधार में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 2 लाख 50 हजार रुपये की राशि का चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जोकि, करनाल जिला वासियों के लिए गर्व की बात है। Karnal News

प्रतिपक्ष नेता चुने जाने को लेकर कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा का बयान, कहा-हमने दे दी है ‘अपनी राय’..जल्द होगा प्रतिपक्ष नेता का ऐलान

जर्जर होती सड़कों और नहरों के पुल की रेलिंग को लेकर सांसद सैलजा ने सीएम को लिखा पत्र, कहा- जर्जर सड़के और नहरों के पुलों पर रेलिंग न होने पर बढ़ रहे है हादसे

  • मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका को ढाई लाख रुपये की राशि का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
  • करनाल जिला वासियों के लिए गर्व की बात

Karnal News : लिंगानुपात सुधार होकर 926 का आंकड़ा पार कर गया

बता दें कि वर्ष 2014 में जिला में लिंगानुपात 886 था, वर्ष 2018 में यह अनुपात बढक़र 934 हुआ, वर्ष 2023 में लिंगानुपात 908 हो गया जो कि वर्ष 2022 के लिंगानुपात से 5 पाइंट ज्यादा था। गत वर्ष 2024 में लिंगानुपात सुधार होकर 926 का आंकड़ा पार कर गया, जोकि वर्ष 2014 की तुलना में 40 पाइंट ज्यादा है। कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को रोकने तथा लिंगानुपात की स्थिति में सुधार लाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं।

चुलकाना धाम में तीन दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन मेले का हुआ आगाज़, श्याम रंग में रंगा चुलकाना गांव, नाचते-गाते पहुंचे श्याम भक्त

हरियाणा के छोटे से गांव में जन्मे प्रसिद्ध सितार वादक डॉ. सुरेन्द्र रावल ने मुंबई सिंफनी ऑफ इंडिया भारत की गूंज में दिया ऑडिशन, मिल चुके कईं अवार्ड

करनाल जिला इस उपलब्धि को हासिल करने में सफल हुआ

इन योजनाओं का महिलाओं को लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भ्रूण हत्या को रोकने के लिए पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत निगरानी रखी जाती है, इसके साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों और बेटों में भेदभाव न हो, इसको लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उपायुक्त उत्तम सिंह के कुशल मार्गदर्शन और महिला एवं बाल विकास विभाग के टीमवर्क के चलते करनाल जिला इस उपलब्धि को हासिल करने में सफल हुआ है। Karnal News

मुख्यमंत्री ने करनाल जिला की 81 वर्षीय शांता रंगा को सुषमा स्वराज पुरस्कार से किया सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिला उत्थान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए करनाल जिला की 81 वर्षीय शांता रंगा को सुषमा स्वराज पुरस्कार के तहत 5 लाख रुपये राशि का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। Karnal News

हरियाणा रोडवेज की बसों में रेस लगाने का मामला, दूसरे ड्राइवर को शोकॉज नोटिस…तीन दिन में देना होगा जवाब

सरसों व गेहूं की फसल पकाव की ओर, कटाई की तैयारियों में जुटे किसान, ओलावृष्टि से फसल चौपट, बची-खुची फसल को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहते किसान 

हनीट्रैप में फंसा आठ लाख रुपये की राशी ऐंठते एक महिला सहित दो गिरफ्तार, दुष्कर्म के दर्ज मामले को रफा-दफा करने की एवज में ली राशि