प्रवीण वालिया, करनाल- India News (इंडिया न्यूज), Karnal News : स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए सिटीजन फीडबैक की प्रक्रिया बीते दिनों शुरू हो चुकी है, जिसमें नगर निगम करनाल 2796 फीडबैक के साथ प्रदेशभर में प्रथम स्थान पर है। दूसरे स्थान पर गुरुग्राम, 2650 फीडबैक तथा 2598 फीडबैक के साथ नगर निगम यमुनानगर तीसरे स्थान पर है। यह जानकारी शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने दी।
Karnal News : इस बार सर्वेक्षण 12500 अंकों का
उन्होंने बताया कि शहरवासी अपने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर अपनी फीडबैक दे सकते हैं। इसके लिए केन्द्र सरकार के आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय ने एक ऑनलाईन लिंक http://sbmurban.org/feedback (एसबीएम अर्बन डॉट ओआरजी/फीडबैक) जारी किया है। बता दें कि इस बार सर्वेक्षण 12500 अंकों का है। इसके तहत शहर की साफ-सफाई, सुंदरता, कचरा मुक्त शहर की स्टार रेटिंग, खुले में शौच मुक्त के साथ-साथ वाटर प्लस श्रेणी में आना जैसे विभिन्न पैरामीटर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण में नागरिक सहभागिता व सिटीजन फीडबैक के अंक भी अहम भूमिका निभाएंगे।
एक-एक टिफिन देकर सम्मानित किया गया
दूसरी ओर उन्होंने बताया कि नगर निगम की स्वच्छ भारत मिशन टीम द्वारा राजकीय महिला महाविद्यालय में माय भारत के स्वयं सेवकों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर फीडबैक किस प्रकार दिया जाना है, उसका प्रशिक्षण दिया गया था। इसमें जिन स्वयं सेवकों ने 300 से ज्यादा फीडबैक दिलवाई है, उन्हें एक-एक टिफिन देकर सम्मानित किया गया है। इनमें बी.कॉम के विद्यार्थी मनदीप तथा बीबीए की विद्यार्थी साक्षी शामिल है। इसके अतिरिक्त जिन स्वयं सेवकों ने 200 से अधिक फीडबैक दिया है, उनमें कप देकर सम्मानित किया गया है। इनमें बी. कॉम की विद्यार्थी सुनीता तथा नीरज काम्बोज शामिल है।
ऐसे दें फीडबैक
निगमायुक्त ने बताया कि नागरिक पहले स्वच्छ भारत मिशन शहरी पोर्टल या उपरोक्त दिए गए लिंक को खोलें। यहां स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 सिटीजन फीडबैक के लिंक पर क्लिक करें। यहां पहले अपना मोबाइल नंबर लिखें और जारी रखें लिंक पर क्लिक करें। अपनी भाषा के चयन करने के साथ ही फीडबैक प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यहां अलग-अलग 10 प्रश्न आपसे पूछे जाएंगे, जिनका जवाब आपको देना है। इन 10 प्रश्नों का जवाब देने के बाद ओटीपी बटन पर क्लिक करें तथा जो ओटीपी आपके मोबाइल पर आएगा, उसे यहां भरें और फिर नीचे सबमिट के बटन पर क्लिक करें। आपका फीडबैक जमा हो जाएगा।
इन प्रश्नों का देना होगा जवाब
- क्या आपके घर या दुकान से प्रतिदिन कचरे का उठान किया जाता है।
- आप अपने क्षेत्र की सफाई को लेकर उसका कैसा आंकलन करते हैं।
- क्या आपको अपने एरिया में कचरे के ढेर नजर आते हैं।
- क्या आप घर से ही गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग करते हैं।
- क्या कचरा एकत्रित करने वाले वाहन कचरा लेते समय उसे अलग-अलग करके लेते हैं या सारा कचरा एक साथ ही लेते हैं।
- स्थानीय निकाय सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई रखने में कितना प्रभावशाली है।
- क्या आप रिड्यूज, रीयूज व रीसाईकल (आर.आर.आर.) सेंटर के बारे में जानते हैं।
- क्या आप जानते हैं कि निकाय एरिया में सिर्फ पंजीकृत ऑपरेटर को ही सेप्टिक टैंक व सीवर की सफाई करने की अनुमति है।
- आप अपने एरिया में सार्वजनिक शौचालयों की सफाई से कितने संतुष्ट हैं।
- क्या आप कभी सफाई सम्बंधित समस्याओं को लेकर स्थानीय निकाय को सूचित करते हैं और क्या वह इस पर संज्ञान लेते हैं।
अपनी सकारात्मक फीडबैक अवश्य दें
नगर निगम आयुक्त ने सभी शहरवासियों से अपील करते कहा है कि वह अपने शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के नतीजों में टॉप पर लाने के लिए अपनी सकारात्मक फीडबैक अवश्य दें। उन्होंने कहा कि नागरिक सहभागिता के साथ ही प्रत्येक कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है।