India News (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर रेलवे पुलिस बल के कांस्टेबल परवेज अकरम ने यात्री की जान बचाई। यात्री को अमृतसर जाना था और वह ट्रेन में चढ़ने की कोशिश का रहा था अचानक ट्रेन चल पड़ी, तभी ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान परवेज अकरम ने तत्परता दिखाते हुए व्यक्ति को बचा लिया यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। Karnal News
Karnal News : यात्री चढ़ने लगा तो उससे पहले ट्रेन चल पड़ी
जानकारी मुताबिक करनाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर एक घटना घटी। ये घटना 27 अप्रैल रात की है, दरअसल एक ट्रेन जो कि टाटा से जम्मू की तरफ से जा रही थी। ट्रेन करनाल स्टेशन पर रुकी। कई यात्री नीचे उतरे और एक यात्री जो कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए नीचे उतरा, जब वो वापिस चढ़ने लगा तो उससे पहले ट्रेन चल पड़ी और वो अपने कोच में की तरफ बढ़ने लगा, पर उसमें नहीं चढ़ पाया, क्योंकि उसका गेट बंद हो गया था, वो गेट से लटकने की कोशिश करता है, पर अनियंत्रित होकर गिर जाता है। Karnal News
जवान परवेज़ अकरम ने उनको बचा लिया
वो ट्रेन के नीचे आन ही वाला था पर वहां पर ड्यूटी दे रहे रेलवे पुलिस के जवान परवेज़ अकरम ने उनको बचा लिया और प्लेटफार्म की तरफ खींच लिया। दोनों बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि यात्री दिल्ली से अमृतसर की तरफ जा रहा था और अब वह पूरी तरह सुरक्षित है।
उसने रेलवे पुलिस का धन्यवाद भी किया। इससे पहले भी कई बारे ऐसे घटनाक्रम होते हैं, जिसमें रेलवे पुलिस के कर्मचारियों की तरफ यात्रियों की जान बचाई जाती है। यात्रियों से रेलवे विभाग यही अपील करता है कि चलती गाड़ी में ना चढ़ें और एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म जाने के लिए रेलवे ट्रैक का इस्तेमाल ना करें। Karnal News