India News (इंडिया न्यूज), Karnal News : हरियाणा के करनाल जिले के गांव झिंझाड़ी की रहने वाली नाबालिग ने करनाल के नेशनल हाइवे पर पश्चिमी यमुना नहर में छलांग लगा दी। नहर में कूदने के बाद से ही नाबालिग लड़की लापता है। घटना की सूचना मिलने हु मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया। पुलिस और गोताखोरों की टीम बच्ची की तलाश में होते हैं। सिंचाई विभाग कर्मचारी ने बताया कि नहर के पानी को कम कर दिया गया है। फिलहाल गोताखोरों की टीम द्वारा सर्च अभियान जारी है। Karnal News
Karnal News : जब बच्ची ने नहर में छलांग लगाई तो उसकी बहनें भी उसके साथ ही थी
उक्त मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ तरसेम सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक बच्ची ने नहर में कूद गई है, जिसकी उम्र करीब 14 -15 साल की है। वहीं जब बच्ची ने नहर में छलांग लगाई तो उसकी बहनें भी उसके साथ ही थी, जो गांव झिंझाड़ी की रहने वाली हैं। बताया जा रहा है कि करनाल के नेशनल हाइवे पर पश्चिमी यमुना नहर पर जालियां लगी हुई हैं। आज दोपहर के वक्त 4 बहनें झिंझाड़ी गांव से करनाल की तरफ जा रही थी।
आखिर उस 14 साल के बच्ची ने ये कदम क्यों उठाया ?
अचानक से एक बहन जहां पर हल्की सी जाली खुली हुई थी, उसको पूरा फाड़कर भागते हुए नहर में छलांग लगा दी। हालांकि उसकी बहन ने उसे बचाने का भी प्रयास भी किया, लेकिन तब तक वो नहर में कूद गई थी। सूचना मिलते ही आस पास के ग्रामीण पहुंचे, पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मौके पर गोताखोर को बुलाया और बच्ची को ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिया। फिलहाल बच्ची के बारे में कुछ पता नहीं चला। वहीं सबके जेहन में सवाल भी कौंध रहा है कि आखिर उस 14 साल के बच्ची ने ये कदम क्यों उठाया ? पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। Karnal News