India News (इंडिया न्यूज), Karnal Range Police B-1 Test : सिपाही से मुख्य सिपाही पद पर पदोन्नति के लिए पुलिस कर्मचारियों की बी-1 परीक्षा हुई। पुलिस विभाग में अनुसंधान अधिकारी बनाने के लिए विशेष प्रकार का कोर्स कराया जाता है। करनाल रेंज के पुलिसकर्मियों की बी-1 परीक्षा का आयोजन समालखा में स्थित पाइट कॉलेज की कंप्यूटर लैब में ऑनलाइन हुआ। परीक्षा केंद्र में करनाल रेंज के अंतर्गत आने वाले जिला पानीपत, करनाल व कैथल के महिला व पुरुष सिपाहियों ने पदोन्नति की परीक्षा दी। Karnal Range Police B-1 Test
शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने जनता दरबार लगाकर सुनी जनता की समस्याएं , त्वरित समाधान के दिए निर्देश
Karnal Range Police B-1 Test : तीनों जिलों के 369 पुरुष व महिला सिपाहियों ने बी-1 परीक्षा पास करने के लिए टेस्ट दिया
रविवार को आयोजित की गई परीक्षा में उच्च अधिकारियों की देखरेख में तीनों जिलों के 369 पुरुष व महिला सिपाहियों ने बी-1 परीक्षा पास करने के लिए टेस्ट दिया। जिला पानीपत से 149 पुलिसकर्मी परीक्षा में बैठे, करनाल से 121 व कैथल से 99 पुलिसकर्मियों ने परीक्षा दी। करनाल रेंज में परीक्षा के लिए पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल करनाल कुलदीप यादव आईपीएस की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया था। जिनकी देखरेख में परीक्षा हुई। Karnal Range Police B-1 Test
Karnal Range Police B-1 Test : सिपाही से मुख्य सिपाही पद की पदोन्नति के लिए कुछ नियम निर्धारित
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने बताया कि पुलिस विभाग में सिपाही से मुख्य सिपाही पद की पदोन्नति के लिए कुछ नियम निर्धारित हैं। इन नियमों के अनुसार जिन पुलिस सिपाहियों की सर्विस 5 साल पूरी हो जाती है और सर्विस रिकार्ड अच्छा है उनको मुख्य सिपाही पद पर पदोन्नति के लिए एक प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है। इसी कड़ी में पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर आईपीएस के निर्देशानुसार सिपाही से मुख्य सिपाही पद की पदोन्नति की तैयारी के लिए पूरे हरियाणा में जिला स्तर पर बी-1 परीक्षा कराई जा रही है। इस फाइनल परीक्षा से पूर्व करनाल रेंज के सभी योग्य सिपाहियों का मॉक टेस्ट 22 मार्च को कराया गया था। Karnal Range Police B-1 Test
परीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया
बी-1 में फाइनल सेलेक्शन के बाद पुलिस कर्मचारियों को 6 माह के लिए पुलिस अकादमी मधुबन या अन्य पुलिस ट्रेनिंग सेंटरों में कोर्स के लिए भेजा जाता हैं। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें कानूनी पढ़ाई के साथ-साथ समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी भूमिका, केसों का अनुसंधान, निष्पक्ष कार्यशैली के बारे में पढ़ाया जाता है।
इस बी-1 परीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया था। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल करनाल कुलदीप यादव आईपीएस की अध्यक्षता में परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। बी-1 परीक्षा की कमेटी में पुलिस अधीक्षक करनाल गंगाराम पूनिया आईपीएस, एएसपी यमुनानगर सृष्टि गुप्ता आईपीएस को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया हैं। Karnal Range Police B-1 Test
गर्मियों में जरुर करें Vitamin C से भरपूर इन फलों का सेवन