India News (इंडिया न्यूज), Karnal Road Accident : हरियाणा में करनाल जिले में नीलोखेड़ी के नजदीक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक कार में सवार परिवार एक दो लोगों की ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए, जिनका रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है। जानकारी मुताबिक उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला परिवार माता वैष्णों देवी से दर्शन कर वापिस मेरठ के लिए लौट रहा था, इसी बीच कार की एक ट्राले से टक्कर हो गई और कार ट्राले में जा घुसी। Karnal Road Accident
Karnal Road Accident : ट्राला चालक को गिरफ्तार कर लिया गया
पुलिस जांच में सामने आया कि ट्राले ने हाईवे पर चलते हुए जैसे ही कट मारा पीछे से गाड़ी में सवार होकर मेरठ का रहने वाला परिवार आ रहा था वो पीछे से ट्राले से टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए, जिनमें दो लोगो की मौत हो गई है। ट्राले चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और ट्राला चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। Karnal Road Accident