India News (इंडिया न्यूज), Karnal Shots Fired : हरियाणा के करनाल सेक्टर 12 में कोर्ट के नजदीक गोलियां चली, जिसमें एक युवक को दो गोलियां लगी, जबकि एक वकील के भी घायल होने की सूचना है। फ़िलहाल पुलिस प्रशासन अधिकारी पुलिस की टीमों के साथ मौके पर मौजूद हैं और FSL की टीम भी मौके से सबूत जुटा रही है। Karnal Shots Fired
Karnal Shots Fired : हैप्पी नाम का युवक जो कोर्ट में पेशी के लिए आया था
जानकारी मुताबिक आज दोपहर के वक्त जब एक हैप्पी नाम का युवक जो कोर्ट में पेशी के लिए आया था, पेश होने के बाद वो कोर्ट के नजदीक खड़ी फ्रूट चाट वाले के पास खड़े हुए थे, कि तभी बाइक पर सवार होकर दो बदमाश वहां पहुंचे, इनमे से एक ने हेलमेट लगाया हुआ था, जो कि पीछे बैठा था और एक बाइक चला रहा था। युवकों ने वहां करीब 4 -5 राउंड फायर किए। Karnal Shots Fired
- दो बाइक सवारों ने दिया वारदात को अंजाम
- करनाल सेक्टर 12 में कोर्ट के बाहर 4 राउंड हुई फायरिंग
- कोर्ट में पेशी पर आया था हैप्पी नाम का व्यक्ति हैप्पी को लगी दो गोलियां
- अस्पताल में भर्ती, पुलिस की टीमें मौके पर, FSL भी जुटा रही है मौके से सबूत
Karnal Shots Fired : दो गोली हैप्पी को लगी
इस दौरान दो गोली हैप्पी को लगी, जिसके उससे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है गंभीर हालत को देखते हुए हैप्पी को निजी और दूसरे व्यक्ति को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हैप्पी किसी मुकदमें के तहत कोर्ट में पेशी के लिए आया था। अब हैप्पी की उन बाइक सवार लोगों से क्या रंजिश थी ये अभी जांच का विषय है। मौके पर पुलिस। एफएसएल की टीम पहुंच कर जाँच में जुटी हुई है और मौके से गोली के खोल भी बरामद हुए हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश खाली पड़े ग्राउंड से हाइवे की तरफ फरार हो गए। Karnal Shots Fired
Karnal Shots Fired : आस पास के CCTV कैमरे खंगालेगी पुलिस
फिलहाल पुलिस आस पास के CCTV कैमरे खंगालेगी। बताया जा रहा है एक अन्य को भी गोली लगी है। जिसकी पुलिस जांच कर रही हैं। आस पास जो रेहड़ी लगती है उन पर खड़े लोगों से पूछताछ करेगी और साथ ही साथ जिनको गोली लगी है उनसे भी पूछताछ होगी ताकि बदमाशों तक पहुंचा जा सके। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से दहशत का माहौल है, देखना ये होगा कि पुलिस कब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती है। Karnal Shots Fired
दिल्ली से 330 किलोमीटर की साईकल यात्रा कर पंचकूला पहुंचे आदित्य बूरा, जानें क्या है यात्रा का मक़सद