-
सभी यात्री सुरक्षित, कुरुक्षेत्र से दिल्ली जा रही थी ट्रेन
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Train Accident : करनाल के नीलोखेड़ी रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। ये पैसेंजर ट्रेन यात्रियों को कुरुक्षेत्र से दिल्ली लेकर जा रही थी, तभी नीलोखेड़ी के पास तकनीकी कारणों से पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बा अचानक पटरी से जा उतरा। हालांकि पुख्ता कारण क्या हैं वो अभी तक नहीं पता चल पाए, फिलहाल इसकी जांच चल रही है।
Mahashivratri 2025 : शिव भक्तों के लिए महाशिवरात्रि विशेष दिन, जानें महत्व, पूजा विधि और मान्यताएं
Karnal Train Accident : यात्रियों को निकाला सुरक्षित
मिली जानकारी के मुताबिक पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बे रेलवे की पटरी से उतर गया। हालांकि आनन-फानन में आवाज सुनकर ट्रेन को रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे के बाद अन्य ट्रेनों के लिए रास्ते को साफ किया गया। वहीं ट्रेन में बैठे अन्य यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। तेज आवाज सुनकर ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया। ट्रेन रोकने के बाद सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
जांच के आदेश दे दिए गए
जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रेलवे विभाग की टीम अब डिब्बे को वापस पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है। रेल हादसे के कारण इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। कई ट्रेनों को नजदीकी स्टेशनों पर रोक दिया गया है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Govinda Divorce : गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते में खटास?: शादी के 37 साल बाद लेंगे तलाक!