India News (इंडिया न्यूज), Kidnapped Teenager Was Recovered Safely : थाना सदर पुलिस ने किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपी दंपति को शनिवार शाम को रिफाइनरी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी दंपती के कब्जे से अपहृत किशोरी को सकुशल बरामद किया। आरोपियों की पहचान बिहार के पूर्णिया जिला के अहिया नगर निवासी जानू कुमार झां व उसकी पत्नी शिवानी झां के रूप में हुई है। Kidnapped Teenager Was Recovered Safely
Kidnapped Teenager Was Recovered Safely : 14 वर्षीय बेटी को दंपती बाइक पर बैठाकर ले गए
थाना सदर प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेश ने बताया कि थाना सदर में यूपी के गौंडा जिला निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था की वह तीन साल से थाना सदर क्षेत्र के एक गांव में किराए के कमरे में परिवार सहित रह रहा है। उनके पड़ोस में आदित्य जानू झां अपनी पत्नी शिवानी के साथ रहता था। 24 जून को बाद दोपहर उसकी 14 वर्षीय बेटी को संपत्ति बाइक पर बैठाकर कही ले गए। आदित्य जानू दवाई लेकर आने की बात कहकर मनीष से बाइक लेकर गया है। Kidnapped Teenager Was Recovered Safely
Kidnapped Teenager Was Recovered Safely : संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी
उसे शक है आदित्य अपनी पत्नी शिवानी के साथ उसकी बेटी का अपहरण करके ले गए है। पुलिस ने शिकायत पर किशोरी के अपहरण का अभियोग दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि थाना सदर पुलिस आरोपी दंपती को धरपकड़ के लिए उसने संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। पुलिस टीम ने शनिवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर आरोपी दंपत्ती को रिफाइनरी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपहृत किशोरी को बरामद किया।
शादी कराने की साजिश रचकर 24 जून को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गए थे
पूछताछ में आरोपी दंपती ने पुलिस को बताया वह शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए किशोरी की कहीं शादी कराने की साजिश रचकर 24 जून को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गए थे। पुलिस ने आरोपी दंपती के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर आरोपी शिवानी को शनिवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया व आरोपी जानू कुमार झा को गहनता से पूछताछ के बाद रविवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। Kidnapped Teenager Was Recovered Safely