India News (इंडिया न्यूज), ‘Kingdom of Dreams’ Fire : हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में सेक्टर 29 स्थित ‘किंगडम ऑफ ड्रीम्स’ की कल्चर गली में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। इस आगजनी की घटना में कल्चर गली रेस्टोरेंट में रखा फर्नीचर और बाकि सामान जलकर खाक हो गया।
बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड को सुबह करीब 6:45 बजे कल्चर गली से धुआं निकलने की सूचना मिली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंचीऔर आग बुझाने की कोशिश में जुट गई। करीब चार से पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया।
‘Kingdom of Dreams’ Fire : देश के 14 राज्यों का खाना परोसा जाता था
कल्चर गली में फ़िलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया, लेकिन प्रारंभिक जाँच के अनुसार शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सुबह के समय गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड को धुआं निकलता दिखाई दिया था, जिसके बाद आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया। बता दें कि Kingdom of Dreams की जिस कल्चर गली में आग लगी थी, उसमें देश के 14 राज्यों का खाना परोसा जाता था।
गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ
आग इतनी विकराल थी कि कल्चर गली रेस्टोरेंट की छत और साथ लगती एक दीवार गिर गई। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, चूंकि हादसे से मात्र एक मिनट पहले ही वहां एक फायर ब्रिगेड कर्मी खड़े थे। उनके हादसे से पहले वहां से हटने के कारण जानमाल के नुकसान से बचाव हो गया। सूत्रों के मुताबिक यहां थर्माकोल और फर्नीचर रखा हुआ था, जिससे आग बुझाने में थोड़ी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। ‘Kingdom of Dreams’ Fire
क्यों बंद पड़ा है किंगडम ऑफ ड्रीम्स
उल्लेखनीय है कि किंगडम ऑफ ड्रीम्स पिछले कई सालों से बंद पड़ा हुआ है। जुलाई 2022 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने करोड़ों रुपये बकाया के चलते किंगडम ऑफ ड्रीम्स को सील कर दिया था। तब से इसमें किसी के थियेटर शो या अन्य मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होते थे और यह दो साल से बंद पड़ा था।
खुशखबरी जयपुर में खुली रहेंगी शराब की दुकानें, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात ,ड्रोन से निगरानी
जानें किंगडम ऑफ ड्रीम्स के बारे में ‘Kingdom of Dreams’ Fire
किंगडम ऑफ ड्रीम्स का उद्घाटन 2010 में गुरुग्राम के सेक्टर 29 में हुआ था। यह एक प्रमुख टूरिस्ट अट्रैक्शन रहा है और बड़ी संख्या में लोग यहां आते थे। इस ओपेरा थिएटर में पेरिस, अमेरिका और इंग्लैंड समेत यूरोपीय देशों की झलक देखने को मिलती थी, और यहां एक बड़ा थीम पार्क भी है, जो 6 एकड़ से ज्यादा इलाके में फैला हुआ है।
‘Kingdom of Dreams’ Fire : पहले भी लग चुकी है आग
इससे पहले भी यहां आग लगने की घटना हो चुकी है। किंगडम ऑफ ड्रीम्स यानी केओडी का प्रसिद्ध थिएटर भी पिछले साल आग लगने से जल गया था। उस समय भी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया था। इससे पहले, पिछले हफ्ते सदर बाजार स्थित एक बिजली के सामान की दुकान में आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा सामान जल गया, जिससे नुकसान हुआ है। समय रहते आग पर काबू पा लेने से अन्य दुकानों तक आग फैलने से बचाव हो गया।