India News (इंडिया न्यूज), Kiran Chaudhary : राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने पंजाब सरकार द्वारा पानी रोके जाने और भाखड़ा नंगल डैम पर पुलिस तैनात करने के फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि पंजाब सरकार का यह फैसला अराजकता से परिपूर्ण है। इसके अलावा किरण चौधरी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जातिगत जनगणना पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। Kiran Chaudhary

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे जेल मंत्री, कहा -अब समय आ गया है ‘आतंकवाद और आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने का’

Kiran Chaudhary : कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी

उल्लेखनीय है कि किरण चौधरी आज अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव आलमपुर, थिलौड, संडवा, पटौदी आदि गांव में पहुंची थी। इस मौके पर उन्होंने लोगों से जनसंपर्क कर शिकायतें सुनी और अधिकारियों को मौके पर ही उनको हल करने के आदेश दिए इस अवसर पर कई गांव में उन्होंने कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। Kiran Chaudhary

Kiran Chaudhary : भाखड़ा का पानी अकेले पंजाब का पानी नहीं

इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि भाखड़ा नंगल डैम पर पुलिस तैनात करने के फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि पंजाब सरकार का यह फैसला अराजकता से परिपूर्ण है। भाखड़ा का पानी अकेले पंजाब का पानी नहीं है, बल्कि इस पर दूसरे राज्यों का भी अधिकार है। पंजाब सरकार ने पहले करीबन 5 हजार क्यूसेक पानी हरियाणा का रोक दिया है यह फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। Kiran Chaudhary

‘भाई की आंखों के सामने उजड़ गया परिवार’, बच्चे को दवा दिला कर लौट रहे दो बाइक सवारों को कार ने मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत बच्चे समेत तीन घायल

ओछी राजनीति करते हुए पंजाब सरकार ने हरियाणा का पानी रोक दिया

किरण चौधरी ने कहा कि आप पार्टी ने दिल्ली चुनाव के दौरान हरियाणा पर यमुना नदी में जहर मिलाने का आरोप लगाया और अब ओछी राजनीति करते हुए पंजाब सरकार ने हरियाणा का पानी रोक दिया। जो सरासर गलत है। इसके बाद भारत-पाकिस्तान में पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ रहे तनाव पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने स्पष्ट शब्दों में कड़ा संदेश दिया है जिसका पालन जरूर होगा। जातिगत जनगणना का भी स्वागत करते हुए किरण ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो फैसला लिया है वह बिल्कुल सही है। Kiran Chaudhary