India News (इंडिया न्यूज), Kiran Chaudhary : सतलुज-यमुना लिंक नहर के मुद्दे को लेकर 9 जुलाई को पंजाब व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच दिल्ली में जो बैठक होगी, उसमें हरियाणा प्रदेश अपना पक्ष मजबूती से रखेगा। यह बात राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने तोशाम हल्के गांव दिनोद में करोड़ों रूपयों की जलघर, माईनर, सडक़, पानी, सीवरेज, जोहड़ सौंदर्यकरण व अन्य विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। किरण चौधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के हक में फैसला दे चुकी है। Kiran Chaudhary
Kiran Chaudhary : एसवाईएल को लेकर 13 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
परन्तु पंजाब हरियाणा का अधिकृत पानी उसे नहीं दे रहा। जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री संवैधानिक पद पर बैठे है तथा पंजाब ने हरियाणा के हिस्से की एसवाईएल नहर को पाटने का कार्य किया है। किसी समय में चौ. बंसीलाल ने दक्षिण हरियाणा के रेगिनस्तानी क्षेत्र तक पानी पहुंचाने के लिए इस नहर का निर्माण करवाया था। परन्तु यह योजना उनके बाद आए राजनीतिक लोगों के नहीं संभालने के चलते खटाई में पड़ गई। एसवाईएल को लेकर 13 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है। Kiran Chaudhary
भाजपा सरकार अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए कार्य कर रही
तोशाम हल्के के विभिन्न गांव दिनोद, भारीवास, झुल्ली, ढ़ाणी केहरा, कतवार, साहीवाला, बुसान में पहुंचकर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने लोगों की समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को साथ लेकर उनका मौके पर ही निपटान किया तथा गांवों में करोड़ों रूपयों की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।
इस मौके पर किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। आमजन को चाहिए कि जहां भी विकास कार्य हो, वे उस कार्य की गुणवत्ता को लेकर गांव में कमेटियां बनाए तथा डेवलेपमेंट के कार्यो पर नजर रखें, ताकि गुणवत्तापूर्वक कार्य हो सकें। यदि कहीं कोई अनियमितता मिलती है तो उसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को देने का कार्य करें। Kiran Chaudhary
यूनीफाइड पेंशन स्कीम के मुद्दे पर कहा कि इससे कर्मचारियों को अच्छा लाभ होगा
किरण चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि यूनीफाइड पेंशन स्कीम के मुद्दे पर कहा कि यह स्कीम हरियाणा में लागू कर दी गई है। इससे कर्मचारियों को अच्छा लाभ होगा। समय के साथ कुछ पुराने ऐसे नियमों को छोडऩा पड़ता है, जिनका दीर्घकालीन लाभ नहीं होता।
उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के समय के कानूनों को भी उनकी प्रासंगिकता खत्म होने के चलते बदलना पड़ा है। इस मौके पर उन्होंने बीपीएल परिवारों के खातों में गाडिय़ां व प्लॉट चढ़े होने पर उनके बीपीएल प्रमाण पत्र काटे जाने के सवाल पर सरकार ने यह कार्य निश्चित मापदंडों को पूरा करने के चलते किया है। Kiran Chaudhary
वे जल प्रबंधन के नियम व तकनीकों को अपनाएं
सरकार चाहती है कि वास्तविक लाभार्थी तक लाभ पहुंचे। इसलिए ऐसा कदम उठाया गया है। वही किरण चौधरी ने कहा कि सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के हल्के तोशाम में रिकॉर्ड विकास कार्य करवाए जा रहे है। उन्होंने इस मौके पर जल संरक्षण को लेकर लोगों से अपील की कि जल के संसाधन सीमित है।
ऐसे में जल को बचाने के लिए आमजन को चाहिए कि वे जल प्रबंधन के नियम व तकनीकों को अपनाएं, ताकि आने वाली पीढिय़ों के लिए पानी सुरक्षित रह सकें। वही एक सवाल के जवाब में कहा कि भिवानी के चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पताल को नए बन रहे मेडिकल कॉलेज के साथ जोड़ा गया है, लेकिन चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पताल का अस्तित्व बना रहेगा। कुछ लोग इसको लेकर राजनीति कर रहे है। Kiran Chaudhary