India News (इंडिया न्यूज), Kiran Chaudhary : राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि गांव देवसर मालवास और देवसर कोहाड़ के लिए करोड़ों रुपए की लागत से अलग से जलघर का निर्माण करवाया जाएगा। हल्का तोशाम में ग्रामीणों को समुचित पेयजल आपूर्ति के साथ साथ सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। राज्यसभा सांसद चौधरी बुधवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान देवसर मालवास और देवसर कोहाड़ में ग्रामीणों को संबोधित कर रही थीं। Kiran Chaudhary

जनसंपर्क अभियान के दौरान सांसद किरण चौधरी ने बुधवार को दर्जनभर गांवों में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने गांव मालवास देवसर, मालवास कोहाड़ के अलावा कसुम्भी, केहरपुरा, टिटानी, हेतमपुरा, लेघां हेतवान, लेघां भानान, जाटान ढाणी कैरू तथा कैरू आदि गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी।

‘दिशा’ की बैठक में सांसद कुमारी सैलजा ने अधिकारियों की लगाई क्लास, सांसद सुविधा केंद्र के कर्मचारी को प्रताड़ित करने को लेकर सुनाई ‘खरी-खरी’

  • तोशाम क्षेत्र में नागरिकों को समुचित पर्याप्त पेयजल के साथ-साथ सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी :  सांसद किरण चौधरी
  • गांव देवसर मालवास और देवसर कोहाड़ के लिए बनेगा करोड़ों रुपए की लागत से अलग से जलघर: किरण चौधरी
  • किसी भी कार्य में अनियमितता स्वीकार नहीं की जाएगी
  • गांव कुसुंबी व कैरु सहित कई गांव में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी को लड्ड़ओं व फलों से तोला गया

Kiran Chaudhary : नहर से पाइपलाइन के माध्यम से जोहडों में पानी डलवाया जाएगा

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद चौधरी ने कहा कि जिन गांवों में पेयजल आपूर्ति के लिए बूस्टिंग स्टेशन या जलघर नहीं है या पाइपलाइन डालनी जानी है, वहां पर ये सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। वहीं दूसरी तरफ मवेशियों के लिए नहर से पाइपलाइन के माध्यम से जोहडों में पानी डलवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाया जाएगा। सरकार की योजना है कि हर घर में नल से जल पहुंचे और इसी के तहत सरकार काम कर रही है। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्रीमती चौधरी ने कहा कि शिवधाम योजना के तहत श्मशान घाटों के रास्ते पक्के करवाए जा रहे हैं और उनमें शेड और पेयजल आदि का प्रबंध करवाया जा रहा है। Kiran Chaudhary

ग्रामीण विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी

उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सिंचाई तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी उनसे भी अधिक मेहनत के साथ काम कर रही है। हल्का तोशाम को विकास के मामलों में प्रदेश में अव्वल स्थान पर लाया जाएगा। हल्के में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

राज्यसभा सांसद ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान निर्माण से संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन गांवों में निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनमें निर्माण सामग्री की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। यदि कहीं पर कोई शिकायत मिलती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना से काम कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजना का लाभ मिले। Kiran Chaudhary

इनेलो और जजपा के होने पर इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला का बड़ा बयान, बोली – इनेलो और जजपा के दो ‘अलग’ किनारे, जो कभी ‘एक’ नहीं हो सकते

Kiran Chaudhary : योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरी उपलब्ध करवाई जा रही

पारदर्शिता के साथ में योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरी उपलब्ध करवाई जा रही है। आज गरीब घरों के बच्चे बड़े-बड़े पदों पर बिना पर्ची और बिना खर्ची से नौकरी पा रहे हैं। इसके साथ-साथ श्रीमती चौधरी ने ग्रामीणों का आश्वस्त करते हुए कहा कि जिन गांवों में पशु अस्पताल, पशु डिस्पेंसरी और स्वास्थ्य संस्थान नहीं है। Kiran Chaudhary

उन गांव में भी ये सभी संस्थान बनवाए जाएंगे ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो और उनको घर द्वार पर ही सेवाओं का लाभ मिले। राज्यसभा सांसद का प्रत्येक गांव में फूल मालाओं तथा पगड़ी पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत किया गया। गांव कुसुंबी व कैरु सहित कई गांव में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी को लड्डूओं व फलों से तोला गया।

Kiran Chaudhary : ये रहे मौजूद

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने गांव के विकास के लिए करोड़ों की घोषणा की। इस दौरान एसडीएम डॉ अस्वीर सिंह नैन, नगराधीश अनिल कुमार, सिविल सर्जन डॉ रघुवीर शांडिल्य, बीडीपीओ विनोद सांगवान, एसइ राजीव बत्रा, एक्सईएन नवीन देशवाल, मनीष देशवाल, अमनदीप देशवाल, एसडीओ राजेश शर्मा, टीडब्ल्यू ओ राजकुमार, प्रदीप चेयरमैन गोलागढ़, ठाकुर अमर सिंह, कृष्ण लेघा, सतनारायण शर्मा, संदीप सरपंच, हेमंत टिटनी, राजा सरपंच, सोमेश, कुलदीप मनसरवास, अनिल चेयरमैन, रोशन सरपंच कुसुंभी, नवीन गोलागढ़, उमेद चेयरमैन, जयपाल, वासु शर्मा, मनीराम, मंडल अध्यक्ष जगत कौशिक, सुंदरपाल सरपंच, सुभाष रंगा, जयसिंह वाल्मीकि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, अनेक पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। Kiran Chaudhary

इनेलो और जजपा के होने पर इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला का बड़ा बयान, बोली – इनेलो और जजपा के दो ‘अलग’ किनारे, जो कभी ‘एक’ नहीं हो सकते