India News Haryana (इंडिया न्यूज),Krishna Bedi: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद सभी कांग्रेस के दिग्गज अभी तक हार के सदमे से बाहर नहीं निकले। वहीँ अब दिल्ली चुनाव में भी कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है। इसी बीच मंत्री कृष्ण बेदी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की खिल्ली उड़ाई और उन पर तंज कसा। आइए जान लेते हैं इस दौरान मंत्री कृष्ण बेदी ने हुड्डा को क्या कहा?
- कृष्ण बेदी का हुड्डा पर तंज
- अब तो मोदी जी ने भी हुड्डा को…
कृष्ण बेदी का हुड्डा पर तंज
इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि, अब तो मोदी ने हुड्डा को कह दिया है काम हो तो बता दिया करो, कांग्रेस के पास अब कुछ नहीं बचा। इसके अलावा बेदी बोले हरियाणा में ट्रिपल इंज न की सरकार बनेगी। दरअसल, हरियाणा के यमुनानगर में बीजेपी मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी के चुनाव प्रचार में पहुंचे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा की हरियाणा में कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा है। रोज जॉइनिंग हो रही है, नायब सैनी लगातार लोगों को जॉइनिंग करवा रहे हैं ।
अब तो मोदी जी ने भी हुड्डा को…
इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब तो मोदी जी ने भी हुड्डा को कह दिया है कोई काम हो तो बता दिया करो। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में देहात और नगर में भारी संख्या में विकास कार्य हुए हैं, और बीजेपी ने जो घोषणा पत्र दिया है वो संकल्प पत्र है। उसकी एक-एक बात लागू की जाएगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर, यमुनानगर से भाजपा प्रत्याशी सुमन बहमनी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए लोगों से वोट की अपील की।
भीषण हादसा; चंदौली में ट्रक-बोलेरो की टक्कर से बच्ची समेत 4 की मौत, 7 घायल