• बुधवार को ग्रीस से समालखा पहुंचने पर कृति बेनीवाल का किया जाएगा नागरिक अभिनंदन

India News (इंडिया न्यूज), Kriti Beniwal : दक्षिणी पूर्वी यूरोप के देश ग्रीस में आयोजित इंटरनेशनल वुशु ओपन प्रतियोगिता में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी संदीप बेनीवाल की बेटी ने गोल्ड मेडल जीतकर समालखा विधानसभा के साथ-साथ भारत का नाम ऊंचा करने का काम किया है। गत 28 फरवरी से 2 मार्च तक एक्सो पॉलिश इंटरनेशनल वासु ओपन टूर्नामेंट किंग बॉक्सिंग गोल्डन कप का आयोजन ग्रीस के रेसलिंग ओलिंपिक स्टेडियम में आयोजित किया गया।

Kriti Beniwal : 22 खिलाड़ियों को हरा कर कृति बेनीवाल फाइनल में पहुंची

इस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में काफी देश के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, जिसमें समालखा की बेटी कृति बेनीवाल ने भी भाग लिया। कृति के पिता संदीप बेनीवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के 22 खिलाड़ियों को हरा कर कृति बेनीवाल फाइनल में पहुंची, उसने फाइनल खेल में स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी को बहुत ही अच्छे तरीके से मात दी और गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।
होनहार बिरवान के होत चिकने पात वाली कहावत को कृति बेनीवाल ने सच साबित कर दिया है, यानी होनहार बच्चों का बचपन में ही पता लग जाता है।

कृति बेनीवाल बुधवार को ग्रीस से समालखा लौटेगी

कृति बेनीवाल के पिता संदीप बेनीवाल ने बताया कि कृति बचपन से ही शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अच्छी रुचि रखती है और वह एक अच्छा और अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनने का भी सपना देखते आ रही है, उन्होंने बताया इससे पहले कृति ने ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर अपना और अपने परिवार का नाम ऊंचा करने का काम किया है। कृति बेनीवाल बुधवार को ग्रीस से समालखा लौटेगी और यहां पहुंचने पर इसका जोरदार नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।

सोनीपत के गांव कुंडल में अखाड़ा संचालक की हत्या आरोपी 2 व्यक्ति हुए गिरफ़्तार, लिया 7 दिन के पुलिस रिमांड पर

Property Tax की त्रुटियों को दूर करने के लिए नगर निगम ने की अनूठी पहल, प्रॉपर्टी आईडी को आम नागरिक करवा सकेंगे सेल्फ सर्टिफाइड