• भाजपा शासित उत्तर भारतीय राज्य हरियाणा में बेरोजगारी चरम पर : कुमारी सैलजा
  • कहा- प्रदेश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है भाजपा सरकार

India News (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा शासित उत्तर भारतीय राज्य हरियाणा में बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है। सरकारी विभागों में लगभग 40 प्रतिशत पद खाली पड़े हुए है, एचकेआरएन के नाम पर भर्तियों का सरकार प्रदेश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।

रोजगार योग्यता के मामले में हरियाणा देश में नौवें स्थान पर पहुंच गया है। सरकार इस मामले में अपनी जिम्मेदारी से पीछा नहीं छुड़ा सकती उसने युवाओं से रोजगार देने का वायदा किया है तो उसे वायदा निभाना भी चाहिए क्योंकि बेरोजगारी ही इस प्रदेश में अपराध को जन्म दे रही है, इसी के कारण नशे का कारोबार फल फूल रहा है।

Kumari Selja : युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध कराने के नाम पर बरगलाया गया

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि भाजपा सरकार सत्ता में आने के लिए हर व्यक्ति को सब्जबाग दिखाती है, युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध कराने के नाम पर बरगलाया गया, यहीं वजह है कि प्रदेश में बेरोजगारों की कतार छोटी होने के बजाए बढ़ती ही जा रही है। सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में है। सरकारी विभागों में 1.82 लाख पद खाली पड़े है। सीएमआईई की रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे ज्यादा 37 प्रतिशत बेरोजगारी दर हरियाणा में है, जबकि सरकार ने पदों के नए निर्धारण में 13,462 पदों की कटौती कर दी है।

बड़ी संख्या में पद रिक्त है जिनमें भर्ती कब होगी? कैसे होगी? कुछ स्पष्ट दिखाई नहीं देता

अब 4.58 लाख में से 4.45 लाख पद रहेंगे। भाजपा युवाओं को रोजगार तो दे नहीं पा रही है पर विश्वगुरु बनने के ख्वाब संजोए जा रही है। वह युवाओं को अच्छे दिन आने, विश्वगुरु बनने, अमृतकाल में प्रवेश और आत्मनिर्भरता के सपने दिखाए जा रही है। यह नारे ये उक्तियां भ्रामक बनकर रह गई है। भारत में बेरोजगारी अपने चरम पर है और भारत के हरियाणा राज्य में सबसे अधिक बेरोजगारी देखी जा रही है। लगभग सभी कार्यालयों व विभागों में बड़ी संख्या में पद रिक्त है जिनमें भर्ती कब होगी? कैसे होगी? कुछ स्पष्ट दिखाई नहीं देता।

युवा बड़ी संख्या में पलायन करने को मजबूर

कुमारी सैलजा ने कहा कि रोजगार सृजन और रोजगार प्रदान करने में एक दशक से सत्ता में काबिज भाजपा का रवैया बेहद सुस्त रहा है। बढ़ती बेरोजगारी और अंधकारमय भविष्य देखते हुए बेरोजगार युवा देश विदेश में पलायन कर रहे हैं। भाजपा शासित हरियाणा में रोजगार की स्थिति भयावह है। रोजगार के लिए प्रयासरत हरियाणा के युवा बड़ी संख्या में पलायन करने को मजबूर हो गए है। बेरोजगारी की वजह से युवाओं को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में रोजगार की संभावनाओं की कमी बनी हुई है, सरकारी नौकरियों में नियुक्तियों की कमी है, कुशल कार्यबल की मांग को पूरा नही किया जा रहा है।

रिपोर्ट के अनुुसार हरियाणा नौ स्थान पर लुढ़क गया

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि एचकेआरएन के तहत जो नौकरी पर रखे गए है एक प्रकार से सरकार उनका मानसिक और आर्थिक शोषण करने में लगी हुई है, समान काम समान वेतन की बात ताक पर रख दी गई है, इसके तहत कार्यरत कर्मचारी अन्य सरकारी कर्मचारियों की भांति काम कर रहे है पर वेतन उन्हें आधा या उससे भी कम दिया जा रहा है।

सरकार को इस प्रकार की भर्ती करने के बजाए जो एक लाख 82 हजार पद खाली पड़े है उन पर स्थायी नियुक्तियां करनी चाहिए। पर सरकार ऐसा नहीं कर रही है। कुमारी सैलजा ने कहा कि ग्लोबल टेलेंट मोबिलिटी इंडियाज डिकेड शीर्षक से जारी 2025 की रिपोर्ट में रोजगार योग्यता आंकडा 3.56 प्रतिशत वृद्धि के साथ 54.81 प्रतिशत तक पहुंच गया है। इस रिपोर्ट के अनुुसार हरियाणा नौ स्थान पर लुढ़क गया है। ऐसे में सरकार को रोजगार देने की दिशा में कदम उठाना चाहिए।

हिमानी नरवाल की हत्या की हो उच्च स्तरीय जांच

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि रोहतक में कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की नृशंस हत्या न सिर्फ एक महिला की सुरक्षा पर सवाल उठाती है, बल्कि प्रदेश की कानून व्यवस्था की विफलता को भी उजागर करती है। वे दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करती है और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती है। उन्होंने सरकार से मांंग की है कि इस जघन्य अपराध की निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों को कठोरतम दंड मिले, ताकि न्याय स्थापित हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

हिट एंड रन योजना पर कार्य न करने वाले अस्पताल संचालकों के हो सकते है लाइसेंस रद्द

प्रेम रावत ने जे.के. रोलिंग का बुक रीडिंग रिकॉर्ड तोड़ा, नया गिनीज वल्र्ड रिकॉर्डं बनाया