India News (इंडिया न्यूज़), Kumari Shelja : कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को जिताना चाहती थी और कार्यकर्ताओं ने भी पूरी मेहनत की, लेकिन इसके बावजूद पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने स्वीकार किया कि पार्टी में कई कमियां थीं, जिन्हें सुधारना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को आगे बढ़ना है तो इन कमियों को दूर करना ही होगा।
Kumari Shelja : संगठन की मजबूती पर दिया जोर
फतेहाबाद कार्यक्रम में कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें दोबारा चुना, क्योंकि उनका जनता से संपर्क हमेशा बना रहा। उन्होंने स्वीकार किया कि पार्टी संगठन में भी कमी है, जिसे नकारा नहीं जा सकता।
हरियाणा में बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, 5.16 लाख विद्यार्थी देंगे परीक्षा, धारा-163 लागू
नशे और अपराध पर कड़ा रुख
वहीं सैलजा ने प्रदेश में नशे की बढ़ती समस्या पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रशासन को केवल छोटे अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाय बड़ी मछलियों को पकड़ना चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर नशा रुकेगा तो अपराध भी रुकेगा।”
स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट और बदमाशों के बीच मुठभेड़, सोनीपत में मचा हड़कंप, दबोचे गए 3 शातिर
घग्गर नदी के प्रदूषण पर सरकार को घेरा
उन्होंने घग्गर नदी के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि उत्तरी हरियाणा से बहकर आने वाली यह नदी अब नाला बन चुकी है, जिससे फूड चेन और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जनता की नहीं, बल्कि सरकार की भी चिंता होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे CM सैनी, हरियाणा के कई अहम मुद्दों पर हो रही चर्चा