- दस साल में हरियाणा को केंद्र सरकार से क्या मिला, कहने को भाजपा के पास कुछ भी नहीं : कुमारी सैलजा
India News (इंडिया न्यूज), Kumari Selja On Law And Order : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि पिछले दस सालों से अधिक समय से केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, प्रदेश सरकार बताए कि इस अवधि में केंद्र सरकार से वह क्या लेकर आई है।
केंद्र ने कौन सा बड़ा प्रोजेक्ट हरियाणा को दिया है, न डबल इंजन की सरकार में कुछ मिला और न ही अब कुछ मिलने की संभावना है। साथ ही सैलजा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है ऐसे में महिलाओं, बच्चों खासकर लड़कियों को और चौकन्ना रहने की जरूरत है।
Kumari Selja On Law And Order : बातें तो करती रही पर उसने किया कुछ भी नहीं
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि दस साल के कार्यकाल मेंं भाजपा किसानों और मजदूरों के प्रति पूरी तरह से उदासीन रही, वह किसानों और मजदूरों को लेकर बातें तो करती रही पर उसने किया कुछ भी नहीं। पहले सरकार कहती है कि फसल को ब्यौरा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जाकर पंजीकृत करवाओ, फसल खराब हो जाए तो पोर्टल पर दर्ज करवाओं फिर कहा जाता है कि नुकसान का आंकलन सरकार खुद करेगी।
ऐसे में किसान पोर्टल पोर्टल खेलता रह जाता है जबकि सरकार करती कुछ नहीं है क्योंकि किसानों को कुछ देने की उसकी न तो नीयत है और न ही सोच है यहीं वजह है कि किसानों को गत वर्ष खराब हुई फसलों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। इस बार ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा कब मिलेगा कुछ नहीं कहा जा सकता।
पंचकूला का नगर निगम का बजट हुआ पेश, कर्मचारियों के वेतन पर बड़ी खबर, जानिए क्या बोले मेयर कुलभूषण
प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका
कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है, अपराधियों को जरा भी खौफ नहीं है बेधडक होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैें। महिलाएं, बच्चे खासकर लड़कियां तक सुरक्षित नहीं है ऐसे में उन्हें खासकर लडकियों को चौकन्ना रहने की जरूरत है। हरियाणा की धरती से भाजपा ने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं का नारा दिया था जो आज एक नारा ही बनकर रह गया है, न तो बेटियों की पढाई पर ध्यान दिया जा रहा है और न ही बेटियों की सुरक्षा पर। Kumari Selja On Law And Order
एक-दो डंपर पकडकर पुलिस अपनी ही पीठ थपथपा लेती
कुमारी सैलजा ने कहा कि अवध खनन एक नासूर की भांति बढ़ता ही जा रहा है, एक-दो डंपर पकडकर पुलिस अपनी ही पीठ थपथपा लेती है जबकि अपराध तेजी से बढ़ रह रहा है, बिना संरक्षण के खनन माफिया कुछ भी नहीं कर सकता, खनन जब भी होता है मिलीभगत से ही होता है। अपराधियों में कानून व्यवस्था का खौफ होना चाहिए ताकि अपराधी अपराध करने से पहेल हजार बार सोचे। पुलिस प्रशासन और शासन की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। सरकार को पहले अपने ही घर को ठीक करना होगा।
गौसेवा अच्छी बात है, सभी इस सेवा से जुड़ें : सैलजा
सांसद कुमारी सैलजा ने सिरसा की श्री गौशाला का अवलोकन किया। उन्होंने गायों को गुड़ व चारा खिलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह गौशाला बहुत पुरानी है। शहर के गणमान्य व आम आदमी इसमें सेवा करते आ रहे हैं और आगे भी बेहतर सेवा कार्य हो इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सब गौ माता की जय बोलते हैं। हमारे संस्कारों में भी गौ सेवा है। ऐसे में हमें एक-एक गाय के बारे में सोचना चाहिए और सभी को अपना योगदान देना चाहिए।
गौ सेवा हमें बुराईयों से बचने की प्रेरणा मिलती
इस गौशाला से जुड़े सभी गौ सेवक बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गौ सेवा को हमारे ग्रंथों में भी सर्वोच्च सेवा माना गया है। गौशाला कमेटी द्वारा आंखों की जांच के लिए कैंप रखा गया है जो अच्छी बात है। कमेटी द्वारा महिलाओं की सेहत के बारे में बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं। गौ सेवा हमें बुराईयों से बचने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह, वीरभान मेहता, राजेंद्र रातुसरिया, प्रेम कंदोई, प्रवीण बागला सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। Kumari Selja On Law And Order
ढांड तहसीलदार रेलवे फाटक पर कर रहे थे ऐसा कांड, पुलिस ने देखते ही लगा दी क्लास, लिया बड़ा एक्शन