India News (इंडिया न्यूज), Kumari Selja On Water Issue : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि पंजाब सरकार को अब तो कम से कम पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए हरियाणा के लिए 4500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ने चाहिए। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि बांध की सुरक्षा के नाम पर उसके संचालन में बाधा डालना स्वीकार्य नहीं है। पंजाब को केंद्र के आदेश मानने होंगे। Kumari Selja On Water Issue

  • भाखड़ा नंगल बांध के कंट्रोल रूम के संचालन में हस्तक्षेप नहीं कर सकती राज्य सरकारें

Kumari Selja On Water Issue : पानी पर राजनीति नहीं होनी चाहिए

मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि पानी पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, समझौते के अनुसार हरियाणा का उसके हिस्से का पानी मिलना चाहिए। कुमारी सैलजा ने हरियाणा के किसानों को राहत देने की दिशा में केंद्र सरकार से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है। कुमारी सैलजा ने कहा कि दो मई को हुई बैठक के आलोक में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हरियाणा को अतिरिक्त 4500 क्यूसेक कृषि जल तत्काल छोड़ा जाए।

Kumari Selja On Water Issue : हरियाणा को एक बूंद पानी न देने की जिद पर अड़ा हुआ

हरियाणा के किसान लंबे समय से जल संकट झेल रहे हैं। अब जब उच्च न्यायालय का स्पष्ट आदेश आ चुका है, तो इस पर टालमटोल करने का कोई औचित्य नहीं है। यह समय है जब केंद्र सरकार आगे आए और हरियाणा को उसका जल अधिकार दिलवाए। कुमारी सैलजा ने कहा कि पानी को लेकर अभी तक पंजाब सरकार का रवैया सहयोगात्मक नहीं रहा है, वह हरियाणा को एक बूंद पानी न देने की जिद पर अड़ा हुआ है।

Kumari Selja On Water Issue : पंजाब को केंद्र के आदेश मानने होंगे

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि बीबीएमबी कही पानी हरियाणा के लिए न छोड़ दे एक मई को पंजाब पुलिस द्वारा कथित रूप से भाखड़ा नंगल बांध के कंट्रोल रूम पर नियंत्रण लेने की घटना ने स्थिति को और जटिल बना दिया। बीबीएमबी ने इसे अपने अधिकारों में अवैध हस्तक्षेप करार देते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि पंजाब बांध पर पुलिस की तैनाती सुरक्षा के लिहाज से जारी रख सकता है लेकिन बीबीएमबी के कार्य में हस्तक्षेप से परहेज करे। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि बांध की सुरक्षा के नाम पर उसके संचालन में बाधा डालना स्वीकार्य नहीं है। पंजाब को केंद्र के आदेश मानने होंगे।

हरियाणा को उसके हिस्से का पानी जल्द से जल्द दिया जाए

कुमारी सैलजा ने कहा कि कोर्ट ने पंजाब को यह भी आदेश दिया कि वह भारत सरकार के गृह सचिव की अध्यक्षता में दो मई को हुई बैठक के निर्णय का पालन करे, जिसमें हरियाणा के लिए 4500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोडने का फैसला हुआ था। कुमारी सैलजा ने पंजाब सरकार से अनुरोध किया है कि कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए हरियाणा को उसके हिस्से का पानी जल्द से जल्द दिया जाए। Kumari Selja On Water Issue

किसानों को ‘गलत’ तरह के बीज देने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही, विभाग ने विभिन्न डिलरों से बीज के नमूने किए एकत्रित