India News (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव कुमारी सैलजा ने की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से आग्रह किया है कि घग्गर और उससे निकलने वाली नहरों के जल वितरण को लेकर एक स्पष्ट, स्थायी और किसान-हितैषी नीति बनाई जाए, जिससे टेल क्षेत्र तक भी सिंचाई हेतु पानी की समान और सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

जल वितरण की प्रक्रिया पारदर्शी और न्यायसंगत हो, जिसके लिए एक नियमबद्ध ढांचा तुरंत प्रभाव से लागू किया जाना आवश्यक है। साथ ही सैलजा ने अहमदाबाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है। साथ ही चौ चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। Kumari Selja

  • सांसद ने की चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा
  • ऐलनाबाद और रानियां के किसानों ने सांसद कुमारी सैलजा के समक्ष फिर उठाया घग्गर जल वितरण विवाद का मुद्दा
  • अहमदाबाद विमान हादसा राष्ट्रीय स्तर की गहन मानवीय क्षति, दिवंगत आत्माओं को अर्पित की श्रद्धांजलि

Kumari Selja : जल वितरण को लेकर एक स्पष्ट, स्थायी और किसान-हितैषी नीति बनाई जाए

सांसद कुमारी सैलजा ने शुक्रवार को ऐलनाबाद क्षेत्र में कई गांवों का दौरा किया और दिंवगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उधर रानियां और ऐलनाबाद के किसानों ने एक बार फिर उनसे मुलाकात की घग्गर से निकली नहरों के जल वितरण के मामले में बातचीत की। किसानों को सैलजा ने बताया कि उनकी शिकायत को लेकर सीएम को पत्र लिखकर कहा गया है कि जल वितरण को लेकर एक स्पष्ट, स्थायी और किसान-हितैषी नीति बनाई जाए। Kumari Selja

जल प्रवाह में किसी प्रकार की रुकावट न आए

जिससे टेल क्षेत्र तक भी सिंचाई हेतु पानी की समान और सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी जोर दिया कि जल वितरण की प्रक्रिया पारदर्शी और न्यायसंगत हो, जिसके लिए एक नियमबद्ध ढाँचा तुरंत प्रभाव से लागू किया जाना आवश्यक है। मानसून से पहले तटबंधों की मरम्मत और नहरों की समुचित सफाई का कार्य शीघ्रता से पूरा करने की आवश्यकता पर भी बल दिया, ताकि जल प्रवाह में किसी प्रकार की रुकावट न आए और किसानों को समय पर सिंचाई का लाभ मिल सके।

Kumari Selja : टेल क्षेत्र के किसान विशेष रूप से पीड़ित

इसके अतिरिक्त सांसद ने यह भी मांग की कि सरकार सीधे किसानों से संवाद कर व्यावहारिक और दीर्घकालिक समाधान सुनिश्चित करे। कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा और आसपास के क्षेत्र के किसान लंबे समय से जल वितरण में असमानता, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही का शिकार हो रहे हैं।

टेल क्षेत्र के किसान विशेष रूप से पीड़ित हैं, जहां पानी पहुंचना भी मुश्किल हो गया है, जिससे फसलें प्रभावित हो रही हैं और किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। सांसद ने सरकार से अपेक्षा की है कि इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र के किसानों को राहत मिल सके और उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित हो सके। Kumari Selja

अहमदाबाद विमान हादसा राष्ट्रीय स्तर की गहन मानवीय क्षति

सांसद ने अहमदाबाद विमान हादसे को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है। सैलजा ने कहा कि दो मिनट में जो त्रासदी घटित हुई, उसने कई घरों को हमेशा के लिए उजाड़ दिया। यह सिर्फ एक विमान हादसा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर की गहन मानवीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं। इस कठिन समय में वे पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि इस मुश्किल समय में सभी प्रभावित लोगों को शक्ति और सांत्वना मिले।

Kumari Selja : सांसद ने की एचएयू में छात्रों पर हुए लाठीजार्च की निंदा

उधर सांसद सैलजा ने चौ चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय धरनारत छात्रों के बीच पहुंचकर छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। सैलजा ने छात्रों की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि वजीफों में कटौती के विरोध में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे निर्दोष छात्रों पर एचएयू के सिक्योरिटी चीफ की तरफ से हिंसक लाठीचार्ज करना बेहद शर्मनाक, निंदनीय और क्रूरता भरा कदम है।

सांसद ने कहा कि एचएयू का नाम धूमिल करने वाले वे लोग है जो कुर्सी पर बैठे है इसमें छात्रों का कोई दोष नहीं है। सांसद ने कहा कि छात्रों पर लाठीचार्ज के जो भी दोषी है उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही सांसद ने कहा कि वे छात्रों के हक के लिए उनके साथ है। Kumari Selja

सासंद कुमारी सैलजा शनिवार को डबवाली में

सांसद कुमारी सैलजा कल डबवाली क्षेत्र का दौरा कर कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगी साथ ही लोंगों की समस्याएं भी सुनेंगी। वे संगठन सृजन को लेकर भी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेगी। सांसद का कहना है कि सोनिया गांधी राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रदेश के संगठन को लेकर काफी गंभीर है, ऐसे में सभी को मिलजुलकर संगठन की मजबूती के लिए करना है। कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद वे जन समस्याएं भी सुनेंगी। Kumari Selja

अम्बाला इंडस्ट्री एरिया सब डिवीजन के जेई पर गिरी मंत्री अनिल विज की गाज, 15 दिन में खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदलने पर जेई को किया निलंबित