India News (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि सिरसा नगर से होकर गुजरने वाले पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 (एनएच-9) के दोनों ओर की भूमि को, जो वर्तमान में ‘नोटिफाइड फॉरेस्ट लैंड’ के अंतर्गत दर्ज है, डि-नोटिफाई कर नगर परिषद को सौंपा जाए क्योंकि वन विभाग की वजह से शहरी क्षेत्रों में विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। Kumari Selja
Kumari Selja : डि-नोटिफाई कर नगर परिषद को सौंपा जाए
सांसद कुमारी सैलजा ने शहरी विकास में आ रही एक गंभीर प्रशासनिक बाधा को लेकर केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि सिरसा नगर से होकर गुजरने वाली पुरानी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 (एनएच-9) के दोनों ओर की भूमि को, जो वर्तमान में ‘नोटिफाइड फॉरेस्ट लैंड’ के अंतर्गत दर्ज है, डि-नोटिफाई कर नगर परिषद को सौंपा जाए।
Kumari Selja : करोडों रुपये की कई योजनाएं वर्षों से लंबित
सांसद ने स्पष्ट किया है कि व्यावहारिक रूप से इस भूमि पर न तो कोई घना वन क्षेत्र है और न ही वनस्पति मौजूद है। इसके बावजूद, इस व्यवस्था के चलते नगर परिषद को हर छोटे-बड़े विकास कार्य जैसे टाइल ट्रैकिंग, सीवर लाइन बिछाना, जलापूर्ति पाइपलाइन, विद्युत पोल लगाना आदि के लिए वन विभाग से पूर्व अनुमति लेनी पड़ती है। इससे न केवल विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब होता है, बल्कि करोडों रुपये की कई योजनाएं वर्षों से लंबित हैं।
नगर परिषद और वन विभाग के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा
सांसद ने कहा कि सिरसा नगर में एनएच-9 के दोनों ओर की फॉरेस्ट लैंड को लेकर नगर परिषद और वन विभाग के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है, जिसके कारण सिरसा की विकास योजनाएं बाधित हुई हैं और करोड़ों रुपये की सार्वजनिक धनराशि व्यर्थ हो चुकी है। आमजन को इससे भारी असुविधा हो रही है।
कुमारी सैलजा ने सुझाव दिया है कि शहरी क्षेत्रों से होकर गुजरने वाली सड़को के किनारों की ऐसी अधिसूचित भूमि को नीति स्तर पर डि-नोटिफाई किया जाए तथा भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए वन कानूनों में आवश्यक संशोधन भी किए जाएं। यह विषय सीधे आम नागरिकों के जीवनस्तर और शहरी विकास से जुड़ा हुआ है। सांसद ने आशा जताई है कि केंद्र सरकार इस जनहित के मुद्दे को प्राथमिकता देगी और शीघ्र निर्णय लेगी, जिससे शहरी विकास कार्यों को गति मिल सके। Kumari Selja
विधायक अशोक अरोड़ा के साथ हुई अभद्रता पर कड़ा संज्ञान ले सरकार
कुरुक्षेत्र से विधायक अशोक अरोड़ा के साथ हुई अभद्रता को लेकर सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ हाथापाई या अभद्रता का कोई स्थान नहीं है। जब विपक्ष के विधायक सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा? कुमारी सैलजा ने कहा कि हमलावरों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया, लेकिन नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। विधायक के साथ इस प्रकार का व्यवहार लोकतंत्र की हत्या है।
Kumari Selja : जन प्रतिनिधियों के साथ प्रोटोकॉल का पालन किया जाए
इस प्रकार की अनेक वारदातें प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी हुई है, जहां पर जनप्रतिनिधियों के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया गया, तो कही पर अधिकारियों ने प्रोटोकॉल तक पालन नहीं किया। एक ओर सरकार पत्र लिखकर कहती है कि विधायक का ओहदा एसीएस से भी बड़ा होता है। कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि ब्यूरोक्रेसी को पत्र लिखकर इस प्रकार की घटनाओं पर पूरी से अंकुश लगाया जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही जन प्रतिनिधियों के साथ प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। Kumari Selja