India News (इंडिया न्यूज), Kurukshetra Crime : हरियाणा में कुरुक्षेत्र के गांव खेड़ी मारकंडा में सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक कलह के चलते एक निर्दयी पिता ने अपनी ही 7 साल की मासूम बेटी को भाखड़ा नहर में फेंक दिया। पुलिस ने गोताखोरों और एनडीआरएफ टीम की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस वारदात से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी ललित महतो मंगलवार को अपनी बेटी आंचल को स्कूल से लेने गया था, लेकिन घर न लाकर उसे गांव मिर्जापुर के पास नहर पर ले गया जहां आरोपी पिता ने बेरहमी से बच्ची को नहर में फेंक दिया। इस पूरी घटना की भनक किसी को नहीं लगी।

स्कूल में सहम-सहमकर बच्चे कर रहे ये काम, प्रिंसिपल बना रहा दबाव, जानकर उड़ जाएंगे होश

Kurukshetra Crime : वारदात का ऐसे खुला राज

जब आंचल स्कूल से घर नहीं पहुंची तो उसकी मां ने पुलिस में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसी दौरान, महिला ने बताया कि उसका पति से घरेलू विवाद चल रहा था, जिसके बाद ही बच्ची लापता हुई।

दोनों का नहीं चल रहा था अफेयर…फिर सचिन ने क्यों की कांग्रेस नेता की हत्या, हिमानी नरवाल केस में आया नया मोड़, बड़े खुलासे के बाद पुलिस का भी ठनका माथा 

पुलिस पूछताछ में कबूला अपराध

शक के आधार पर जब पुलिस ने ललित महतो से पूछताछ की तो उसने सारा सच बता दिया कि उसने ही अपनी मासूम बेटी को नहर में फेंका है। इसके बाद सदर थाना एसएचओ बलजीत सिंह आरोपी को लेकर मौके पर पहुंचे और बच्ची की तलाश शुरू की। पुलिस ने गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि अपराध के पीछे की सही वजह सामने आ सके।

कार बेकाबू होकर हवा में उछली, ईंटों के ढेर में जाकर पलटी, युवक ने गवाई जान