India News (इंडिया न्यूज़), Six Feet Gourd: क्या आपने कभी 6 फीट से ज्यादा लंबी लौकी देखी या सुनी है? अगर नहीं तो हरियाणा के कुरुक्षेत्र के किसान रणबीर सिंह सौकन ने यह कर दिखाया है। जी हां, दिल्ली के पूसा किसान मेले में जब वह 6 फीट 2 इंच लंबी लौकी लेकर पहुंचे तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और हर कोई इसे देखकर हैरान रह गया।

Six Feet Gourd : लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है नाम

रणबीर सिंह ने बताया कि वह 14 साल की उम्र से खेती कर रहे हैं और 1998 में अपनी अनूठी फसलों के चलते लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी नाम दर्ज करवा चुके हैं। उक्त लोकी उन्होंने देसी बीज से तैयार की है।
उन्होंने बताया कि यह लौकी देसी बीज से तैयार की गई है, जिसे उन्होंने खुद विकसित किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे CM सैनी, हरियाणा के कई अहम मुद्दों पर हो रही चर्चा

जून के बाद लगाई जाती है लौकी

उन्होंने बताया कि यह लौकी जून के बाद लगाई जाती है और लगभग दो महीने में फल आ जाता है। हाइब्रिड लौकी के मुकाबले यह 20 दिनों में लंबी हो जाती है लेकिन पकने में 3-4 महीने का समय लगता है। इस लौकी की कीमत 100 से 200 रुपये प्रति किलो तक होती है।

हरियाणा में बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, 5.16 लाख विद्यार्थी देंगे परीक्षा, धारा-163 लागू

किसान रणबीर सिंह की खेती में नई तकनीक

वहीं रणबीर सिंह का कहना है कि यह लौकी मचान पर चढ़ाने की तकनीक से उगाई जाती है, जिससे इसे बेहतर लंबाई मिल सके। उनकी इस अनूठी खेती ने पूसा किसान मेले में लोगों का ध्यान आकर्षित किया और किसान समुदाय के लिए प्रेरणा बनी। हरियाणा के इस प्रगतिशील किसान की मेहनत और तकनीकी ज्ञान ने कृषि क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित किया है।

हरियाणा में कांग्रेस की हार पर कुमारी सैलजा ने जताई चिंता, पार्टी में कमियों को दूर करने की जरूरत