India News (इंडिया न्यूज), Kurukshetra: इंसानियत की सारी हदें पार हो चुकी हैं। कुरुक्षेत्र में एक बाप और बेटी का रिश्ता शर्मसार होता हुआ नजर आया। दरअसल, कुरुक्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जिसमें घरेलू कलह के चलते एक कलयुगी पिता ने अपनी 7 साल की बच्ची को नहर में ही फेंक दिया है। कुरुक्षेत्र के गांव खेड़ी मारकंडा निवासी एक व्यक्ति ने पहली कक्षा में पढ़ने वाली अपनी 7 साल की बच्ची अंचल को घरेलू क्लेश के चलते नहर में फेंक दिया है। ये वारदात 2 मार्च की बताई जा रही है।

  • अभी तक नहीं मिला शव
  • बच्ची की माँ ने लगाई मदद की गुहार

Sikh Riots 1984 Case: 29 साल की देरी पर दिल्ली HC ने खारिज की पुलिस की याचिका, 1984 दंगा मामले में बड़ा फैसला

अभी तक नहीं मिला शव

आज पुलिस आरोपी पिता को लेकर नहर पर पहुंची और SDRF और गोताखोर प्रगट अपनी टीम के साथ नहर पर पहुंचे। नहर में कई घंटे और कई किलोमीटर तक तलाशी अभियान चलाया। लेकिन अभी तक 7 वर्षीय बच्ची अंचल की लाश बरामद नहीं हुई है। थाना सदर पिपली प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि गांव खेड़ी मारकंडा के रहने वाले एक पिता ने अपनी 7 साल की बच्ची अंचल को स्कूल से लाने के बाद सीधा नहर पर लेकर आया और बच्ची अंचल को नहर में डुबो दिया और वो घर चला गया।

Sushil Kumar Case: पहलवान सागर धनखड़ की हत्याकांड मामले में रेसलर सुशील कुमार को मिली राहत, दिल्ली HC ने दी जमानत

बच्ची की माँ ने लगाई मदद की गुहार

जिसके बाद बच्चे की मां ने पूछा की बेटी कहां है। तो उसने बताया कि उसको कही रिश्तेदारी में छोड़ कर आया जब उसकी पत्नी को उस पर शक हुआ उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी पिता को पकड़ कर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि बच्ची को नहर में फेंक दिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि घर के क्लेश के चलते उसने बच्ची को नहर में फेंका है। आज आरोपी को नहर पर लाया गया और जगह की निशानदेही करने के बाद नहर में गोताखोरों की टीम के साथ अभियान चलाया गया है फिलहाल अभी बच्ची का शव बरामद नहीं हुआ है।

विधानसभा चुनाव 2025 से पहले AIMIM ने खेला बड़ा दांव, NDA को हो सकता है फायदा?