India News (इंडिया न्यूज), Kurukshetra Girl Body Found : सप्ताहभर से जिस बच्ची के शव की तलाश नहर में लगातार की जा रही थी आज उस बच्ची के शव को करनाल के सांभी के पास से बरामद कर लिया गया है। जी हां, मासूम बच्ची आंचल (7) जिसे उसके ही पिता ललित ने मिर्जापुर पुल से नहर में फेंका था। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में मिला, क्योंकि कुत्तों ने उसकी गर्दन और मुंह को पूरी तरह से नोच लिया था और वह कबाड़ में फंसा हुआ था।

वहीं आंचल की मां शांति देवी ने कहा कि “मेरी बेटी तो चली गई, लेकिन मैं अदालत से अपील करती हूं कि मेरे पति ललित को फांसी दी जाए या उम्रकैद की सजा मिले।” वह पहले भी उन्हें जहर देकर मारने की कोशिश कर चुका है। अब पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा में 10वीं के पेपर वाले दिन पुलिस के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर खड़े जवान, नकल करना होगा नामुमकिन

Kurukshetra Girl Body Found : ऐसे हुई बच्ची की पहचान

आपको बता दें कि जैसे की बच्ची के शव की सूचना निगदू पुलिस को मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव के बारे में कुरुक्षेत्र पुलिस को सूचित किया। शव की पहचान स्कूली वर्दी और टूटे दांतों के आधार पर की गई। अब पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराएगी।

हरियाणा रोडवेज की बस नहीं जाएगी हिमाचल प्रदेश, आखिर क्या है बड़ा कारण

गोताखोरों और SDRF की 7 दिन की सर्चिंग के बाद शव मिला

आंचल की तलाश के लिए गोताखोर, SDRF और पुलिस की टीम ने लगातार ऑपरेशन चलाया। पुलिस दो बार आरोपी पिता से घटनास्थल की निशानदेही करवा चुकी थी। करनाल क्षेत्र में बटेड़ा हेड से सांभी तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद शव बरामद हुआ।

‘धरती के भगवानों’ को नहीं मिलेंगे ‘हथियार’? इस जगह मरीजों के लिए बंद हो गए सारे दरवाजे, चारों तरफ मची चीख पुकार