India News (इंडिया न्यूज), Kurukshetra News: हरियाणा की माटी के कई पहलवान दुनिया भर में अपना दम दिखा चुके हैं। फिर बात देसी अखाड़े की हो या ओलिंपिक की, दुनिया म्हारे खेल की कायल है। इस बात को हमेशा हरियाणा के पहलवानों ने सही साबित किया। लेकिन हरियाणा का एक पहलवान अखाड़े में नहीं, बल्कि सड़कों पर संघर्ष कर रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उसने नशे की अंधेरी दुनिया के खिलाफ अनूठी लड़ाई छेड़ दी है। ऐसा इसलिए क्यूंकि उसका खुद का भाई नशे के कारण दुनिया को अलविदा कह गया है। वहीँ अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइए जान लेते हैं क्या है पूरा मामला।
- इस तरह युवाओं को जागरूक कर रहा पहलवान
- इस कारण चलाई मुहीम
चिली में भूकंप ने मचाई तबाही, तीव्रता 6.1, मंजर देख कांप गए लोग
इस तरह युवाओं को जागरूक कर रहा पहलवान
जिला जींद के ऐंचरा कलां गांव के पहलवान रविंद्र तोमर अपना कामकाज और पहलवानी छोड़कर नशे के खिलाफ युवाओं को जागृत करने के लिए बुग्गी लेकर निकले हैं। उनकी बुग्गी के आगे कोई बैल, घोड़ा या झोटा नहीं है, बल्कि रविंद्र खुद उस बुग्गी को खींच रहे हैं। इस बुग्गी से रविंद्र नशे से दूर रहने का मैसेज दे रहे हैं। सड़कों पर रविंद्र को बुग्गी खींचते देख बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक उनकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं। रविंद्र कई तरह की शायरी के साथ उनको नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हैं।
इस कारण चलाई मुहीम
रविंद्र बुग्गी खींचते हुए पिहोवा के सरस्वती तीर्थ पर पहुंचे तो कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद रविंद्र अगले पड़ाव गुहला चीका रोड पर मोरथली गांव पहुंचे तो यहां उनको बुग्गी खींचते देख बच्चे उनके लिए पानी लेकर आ गए। रविंद्र तोमर ने कहा कि मैं सफीदों के MLA रहे बचन सिंह का बॉडी गार्ड रहा हूं। मैं इस जॉब की वजह से ज्यादातर अपने घर से दूर रहता था। इस दौरान उसका चचेरा भाई नशे की लत में पड़ गया। मैंने अपनी आंखों के सामने अपने छोटे भाई को बर्बाद होते देखा। लाख समझाया, पर वो नशे की दलदल से बाहर नहीं निकल पाया इसलिए उसने यह कदम उठाया है।