India News (इंडिया न्यूज), Kurukshetra News : हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिहोवा उपमंडल में सदर थाने के बाहर एक सब इंस्पेक्टर के साथ की गई मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा, जिसमें एक युवक पुलिस को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है। दरअसल थाना सदर पिहोवा के बाहर रात करीब 11 बजे एसआई राजेश कुमार और असमानपुर के एक परिवार के साथ बहस हो गई। परिवार के लोगों ने सब इंस्पेक्टर पर 7 हजार रुपए मांगने और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। Kurukshetra News

Kurukshetra News : लोग भड़क गए और लगातार कई थप्पड़ जड़ दिए

एसआई की इस हरकत पर परिवार के लोग भड़क गए और लगातार कई थप्पड़ जड़ दिए। महिला ने पुलिसकर्मी पर शराब के नशे में होने का भी आरोप लगाया। इस मामले में डीएसपी निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल एसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही विभागीय जांच की सिफारिश की गई है। Kurukshetra News

सांसद सैलजा भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- सरकार 11 सालों में भी जनता को नहीं दे पाई मूलभूत सुविधाएं, सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल