India News (इंडिया न्यूज), Kurukshetra News : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगलने से विवाहिता की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने ससुरालियों पर आरोप लगाए हरकत में आई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी दिखती है व जल्द आरोपियों को काबू करने की बात कह रही है। जिला सोनीपत के बलेश के मुताबिक उसकी छोटी बहन अंजू (24) की शादी करीब 5 साल पहले देवीदासपुरा के रहने वाले गौतम के साथ हुई थी।

भगवान परशुराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे बड़ौली, कहा – भगवान परशुराम कर्म, शौर्य और ज्ञान के अद्वितीय प्रतीक, सनातन धर्म की रक्षा के लिए समर्पित रहा जीवन

Kurukshetra News : दहेज के लिए परेशान करते थे

शादी के बाद से उसकी बहन का पति गौतम, सास बाला और देवर गौरव उसकी बहन को दहेज के लिए परेशान करते थे। वहीं सेक्टर 4 चौकी के इंचार्ज प्रिंस कुमार ने बताया कि कल देर रात उनको निजी अस्पताल से महिला द्वारा जहर निकालने की सूचना मिली थी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर मामले की जांच जारी है। आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।  Kurukshetra News

पानीपत में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, दो युवकों को कुचला, ट्रक चालक मौके से फरार