India News (इंडिया न्यूज), Leopard Captured In Rohtak : हरियाणा के रोहतक में रोहतक के आईएमटी इंड्रस्टी मॉडल टाउनशिप इलाके में करीब दो दिन पहले रात के समय एक तेंदुआ देखा गया था। तेंदुए को देखे जाने के बाद आस पास की फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों के साथ आसपास के गांवों में रहने वाले ग्रामीणों में दहशत फैली हुई थी। वहीं 36 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद आखिरकार वन्य जीव रोहतक की टीम ने तेंदुए को काबू कर लिया है। वन्य जीव संरक्षण विभाग की टीम ने इस तेंदुए को पकड़ कर पंचकूला की मोरनी हिल्स में छोड़ने के लिए ले गई है। Leopard Captured In Rohtak

सांसद नवीन जिंदल ने ‘दिशा’ कई बैठक में अधिकारियों को दी नसीहत, बेहद जरूरी कार्य को दें ‘पहले प्राथमिकता’, सरकारी फंड का ठीक ढंग करें प्रयोग  

Leopard Captured In Rohtak : तेंदुए का सीसीटीवी फुटेज जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई

उल्लेखनीय है कि तेंदुए का सीसीटीवी फुटेज जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। वहीं वन्य जीव विभाग के टीम भी मारुति सुजुकी प्लांट में पहुंचे और तेंदुए का सर्च ऑपरेशन शुरू किया, इस दौरान आईएमटी स्थित मारुति प्लांट में वन्य प्राणी विभाग की टीम ने बकरी बांधकर एक पिंजरा लगाया और सुबह होते ही उस पिंजरे में तेंदुआ फंसा हुआ मिला।

IMT थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया दो दिन पहले IMT के मारुति सुजुकी प्लांट में तेंदुआ दिखाई दिया था। आज कई घंटों के सर्च के बाद रोहतक की वन्य जीव संरक्षण विभाग रोहतक की टीम ने उसे पकड़ लिया था। वन्य जीव तेंदुए को टीम जंगल में छोड़ेगी।