करनाल-इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज), Lieutenant Vinay Narwal : आतंकी हमले में शहीद हुए विनय नरवाल के जन्मदिन पर श्रद्धांजलि देते हुए विनय के परिजनों की आंखे नम ओर गमगीन रही। विनय को श्रद्धांजलि देने के लिए लगाए गए रक्तदान शिविर में पहुंची विनय की पत्नी हिमांशी और बहन सृष्टि की आंखों से लगातार आंसू बहते रहे।
कई बार विनय के पिता और माता ने कई बार अपनी बहू हिमांशी के आंसू पोछने और उसे ढांढस देने की कोशिश भी की गई । हिमांशी ने कहा कि उनके पति ने देश सेवा की राह चुनी थी वे भी उनके रास्ते पर आगे बढ़ेगी । उन्होंने कहा कि आतंकियों ने निर्दोष लोगों का खून बहाया लेकिन आज करनाल के लोगो ने लेफ्टिनेंट विनय को श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदान किया। Lieutenant Vinay Narwal
- विनय नरवाल के जन्मदिन पर करनाल में श्रद्धांजलि सभा और रक्तदान शिविर, पत्नी बोलीं – “हमें चाहिए शांति और इंसाफ”
Lieutenant Vinay Narwal : वो जहां भी हो, खुश रहे
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का शिकार हुए करनाल निवासी नेवी में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के जन्मदिन पर वीरवार को करनाल के महाराजा अग्रसेन भवन में श्रद्धांजलि सभा और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन विनय को नमन करने और समाज के प्रति उनकी सेवाभावना को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया।
विनय नरवाल के परिजन, रिश्तेदार और बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाओं के सदस्य इस मौके पर मौजूद रहे। उनकी पत्नी हिमांशी ने मीडिया से बातचीत में भावुक होते हुए कहा, “कुछ लोग मुस्लिम-मुस्लिम कर रहे हैं, लेकिन हमें शांति चाहिए। जिसने भी गलत किया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। देश विनय के लिए प्रार्थना करे, वो जहां भी हो, खुश रहे।”
Lieutenant Vinay Narwal : हर कोई उनकी तरफ देखकर भावुक हो रहा था
हिमांशी ने विनय के जन्मदिन पर व्रत रखा और रक्तदान शिविर में सक्रिय रूप से भाग लिया। हालांकि तबीयत के चलते कुछ परिजन रक्तदान नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने दूसरों से रक्तदान करने की अपील की। इस दौरान विनय नरवाल की पत्नी स्टेज पर बैठी थे , लेकिन हर कोई उनकी तरफ देखकर भावुक हो रहा था।
उन्होंने अपनी मन बात विधायक और मेयर को बताई है। वहीं उन्होंने सरकार से अपील की है कि विनय नरवाल के नाम पर शहर में कोई स्मारक बनाया जाए या संस्थान का नाम रखा जाए। विनय की बहन ने भी लोगों से अपील की कि वे रक्तदान करें और किसी जरूरतमंद की जान बचाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि सरकार पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि न्याय जरूर मिलेगा। Lieutenant Vinay Narwal
विधायक ने कहा, ”विनय करनाल का बेटा था”- सरकार आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करेगी
इस मौके पर करनाल विधायक जगमोहन आनंद और मेयर रेनू बाला गुप्ता भी पहुंचे। विधायक ने कहा, “विनय करनाल का बेटा था। सरकार आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करेगी।” मेयर ने भी परिवार को सांत्वना दी और कहा कि विनय जैसे होनहार बेटे को खोना पूरे करनाल के लिए क्षति है। रक्तदान शिविर में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और शहीद विनय को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। रक्तदान शिविर में परिवार के करीब 12 रिश्तेदारों ने रक्तदान शिविर में रक्त दान किया। इस सीवर में 218 लोगों ने रक्तदान किया है तो वहीं करीब 100 लोग रक्तदान करने आए थे वह वापस लौट गए क्योंकि रक्तदान शिविर का समय समाप्त हो गया था।
हर वर्ष शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाएगी
संयोजक निफा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नू ने कहा कि देश ने एक होनहार बेटा खोया है जो अगर जीवित रहता तो शायद नेवी के प्रमुख के रूप में देश को सेवा करता। उन्होंने घोषणा की कि निफा अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर हर वर्ष शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाएगी और अगले वर्ष उनके नाम से अवार्ड भी शुरू करेगी। Lieutenant Vinay Narwal
शहर के विभिन्न प्रबुद्ध लोग आज इस रक्तदान शिविर में शामिल हुए और लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इनके प्रमुख रूप से हरीश अग्रवाल, एडवोकेट नरेश बराना, राजीव गोंदर, राकेश नागपाल, रमेश मिड्डा, पी के जैन, सार्थक मित्तल, प्रमोद बंसल, ओ पी सचदेवा, श्रवण शर्मा, जसविंदर सिंह बेदी, भूपिंदर सिंह, परमजीत सिंह आहुजा, राजीव नटराज, छपनू नरवाल, हितेश गुप्ता, डॉ भारती भारद्वाज, मुकुल गुप्ता, मनिंदर सिंह, जोगिंदर रांवर, सतीश पंचाल शामिल रहे।