India News (इंडिया न्यूज), Liquor Contractor Murder Case : गांव खराकरामजी में शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। ठेकेदार खरकरामजी गांव निवासी वीरेंद्र उर्फ बिंद्र की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ ने ली है। रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा है कि जींद में वीरेंद्र उर्फ बिंद्र की हत्या हुई है, इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं।
ये हमारे दुश्मनों को फाइनेंशियल सपोर्ट कर रहा था। इसको हमारे भाई रोहित राणा ने अपने हाथों से मारा है। ये हमारे भाई दीपेंद्र राठी, जो जेल में बैठा है, उसका खास दुश्मन था। इसने अभी जेल में दीपेंद्र के साथी भाई विनीत पर और रोहित राणा पर बाहर हमला करवाया था। Liquor Contractor Murder Case
- गैंगस्टर ने पोस्ट डाल कहा : दुश्मनों को फाइनेंशियल स्पोर्ट कर रहा था
Liquor Contractor Murder Case : अपनी अर्थी अपनी घर की चोखट पर तैयार रखना
विनीत अभी अस्पताल में दाखिल है। ये (बिंद्र) हमारे दुश्मनों के साथ मिलकर हमारे भाइयों का नुकसान कर रहा था। दुश्मन था, इसलिए वारदात को हमने अंजाम दे दिया। अभी भी जो भी हमारी खिलाफत में लगे हैं, समय रहते सुधर जाओ, नहीं तो फिर अपनी अर्थी अपनी घर की चोखट पर तैयार रखना, कभी भी उठ सकती है। साथ ही 20 सेकेंड की क्लीप भी डाली गई है, इसमें तीन युवक बिंद्र पर गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं।
साथ में दीपेंद्र राठी, रोहित राणा, डेविड रामरा को टैग किया गया है। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों राकेश मिड्ढा नगूरां, जितेंद्र राठी, अजय नीलमा, कमला, कर्मपाल, सुमित, सोनू, अनिल को नामजद कर तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया है। Liquor Contractor Murder Case
Liquor Contractor Murder Case : ये था पूरा मामला
शुक्रवार देर शाम को खरकरामजी गांव निवासी वीरेंद्र उर्फ बिंद्र ठेकेदार शराब ठेके पर बैठा हुआ था। तभी गाड़ी में सवार तीन लोग आए और आते ही बिंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बिंद्र गोलियों से बचने के लिए पास के ही घर में घुसने लगा तो वहां पर जाकर उसे गोलियां मारी। इसके बाद आरोपी गाड़ी में बैठकर भागने लगे तो वह चबूतरे में जा घुसी और स्टार्ट नहीं हुई। इस पर नजदीक की तालाब पर भैंसों को पानी पिला रहे लोगों और गोलियों की आवाज सुन बाहर निकले लोगों ने बदमाशों का पीछा किया तो वे गाड़ी से उतर कुछ दूर पैदल भागे। इसके बाद रास्ते में दो राहगीरों से गन प्वाइंट पर बाइक छीन ली और बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए।
18 घंटे बाद मृतक वीरेंद्र के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया
कुछ दूर जाकर बाइक का तेल खत्म हो गया तो उन बाइकों को वहीं छोड़कर दूसरे युवक से बाइक छीनकर चाबरी की तरफ भाग गए। सदर थाना पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद नाकेबंदी कर सर्च अभियान चलाया लेकिन आरोपियों का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। वीरेंद्र पर ताबड़तोड़ 30 से 35 राउंड फायरिंग की। घटनास्थल पर पुलिस को 12 से 13 खोल मिले हैं जबकि वीरेंद्र उर्फ बिंद्र के शरीर पर पांच से छह गोलियां लगी थी। शनिवार को 18 घंटे बाद मृतक वीरेंद्र के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। गांव में भी पुलिस बल तैनात किया गया है। सदर थाना पुलिस ने आठ लोगों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Liquor Contractor Murder Case
इनकी आपस की रंजिश थी
डीएसपी जितेंद्र राणा ने कहा कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया है। छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीएसपी ने कहा कि ये इनकी आपस की रंजिश थी, इसी में फायरिंग कर हत्या की गई है। Liquor Contractor Murder Case
चार लोगों को राउंडअप किया : डीजीपी शत्रुजीत कपूर
जींद विश्राम गृह में आए डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि उन्होंने खरकरामजी केस की डिटेल जानी है। उसमें सीआईए व अन्य टीमें लगी हुई हैं। चार लोगों को राउंडअप किया गया है। जल्द ही अन्य लोगों को पकड़ लिया जाएगा। रंजिशन हमला किया गया है। मृतक का भाई जेल में है।
जल्द ही अन्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। जींद जिला के ठेकों की नीलामी पूरी हो चुकी है और ठेकों की कोई रंजिश सामने नही आई है। जल्द से जल्द हत्यारोपित सलाखों के पीछे होंगे। जो लोग जमानत पर आने के बाद अपराध करते हैं, उसके लिए फैसला लिया है कि बेल को कैंसलेशन लगाते हैं। नशा मुक्त अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है। साइबर मामलों में 50 प्रतिशत की कमी आई है। Liquor Contractor Murder Case