India News (इंडिया न्यूज), Liquor Contractor Shot Dead : शुक्रवार शाम को गांव खरकरामजी में कार सवार युवकों ने शराब ठेकेदार को गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर कार सवार युवक मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास क्षेत्र की नाकाबंदी कर सर्च अभियान चलाया लेकिन कार सवारों का कोई सुराग नहीं लगा। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। Liquor Contractor Shot Dead

Liquor Contractor Shot Dead : गोलियां पेट और छाती में जा लगी

गांव खरकरामजी निवासी 27 वर्षीय शराब ठेकेदार विरेंद्र शुक्रवार शाम को गांव स्थित अपने शराब ठेके की तरफ जा रहा था। तभी कार सवार युवक उसके नजदीक आए और फायरिंग कर दी। गोलियां पेट तथा छाती में जा लगी। वारदात को अंजाम देकर कार सवार मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों द्वारा पीछा किया जाने पर कार सवार युवक कार छोड़ कर बाइकों से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल ठेकेदार विरेंद्र को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। Liquor Contractor Shot Dead

खरकरामजी गांव शुक्रवार देर शाम बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग में गोलियों की तड़तड़ाहट से बुरी तरह दहल गया

घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया लेकिन बाइक सवारों का कोई सुराग नहीं लगा है। खरकरामजी गांव शुक्रवार देर शाम बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग में गोलियों की तड़तड़ाहट से बुरी तरह दहल गया। गांव के लोग इतनी बुरी तरह डर गए थे कि वारदात के बाद भी कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं हो रहा था। इस गांव में यूं तो कई बार आपसी दुश्मनी में फायरिंग हो चुकी है और कई लोगों की जान भी जा चुकी है, लेकिन पहली बार किसी एक वारदात में लगभग 35 राउंड फायर किए गए। Liquor Contractor Shot Dead

Liquor Contractor Shot Dead : साफ है कि हमलावर प्रोफेशनल थे

गांव के लोगों ने इससे पहले कभी इतनी गोलियां चलने की आवाज नहीं सुनी थी। खरकरामजी गांव में हुए इस हत्याकांड में एक गैंग का हाथ बताया जा रहा है। जिस तरह शुक्रवार को शराब ठेकेदार को बदमाशों ने निशाना बनाया और लगभग 35 राउंड फायर किए, उससे साफ है कि हमलावर प्रोफेशनल थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह गैंगवार की घटना हो सकती है। बिंद्र पर करीब आधा दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज हैं। Liquor Contractor Shot Dead

जींद में दो ‘सगी’ बहनों पर चलाई ‘बंदूक’…बड़ी बहन के देवर पर दोनों को गोलियां मारने का आरोप, आखिर दोनों बहनों को गोली क्यों मारी गई, पुलिस जांच में जुटी