India News (इंडिया न्यूज), Liquor Prices Increased : हरियाणा में शराब के शौकीनों एक झटका देने वाली खबर सामने आई है, आज से शराब पीने वालों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है। बता दें कि राज्य सरकार की नई आबकारी नीति बुधवार आधी रात से लागू हो गई है, जिसके तहत देसी, अंग्रेजी शराब और बीयर के दामों में बढ़ोतरी की गई है।
इसके साथ ही शराब ठेकों के संचालन समय में भी बदलाव किया गया है, जिसके मुताबिक गांवों में अक्टूबर तक शराब ठेके सुबह आठ से रात 11 बजे तक खुलेंगे। नवंबर से मार्च तक शराब ठेकों का समय सुबह आठ से रात 10 बजे तक रहेगा। वहीं, शहरों में सुबह आठ से रात 12 बजे तक ठेके खुले रहेंगे। Liquor Prices Increased
Liquor Prices Increased : जानें कितनी महंगी हुई शराब
जानकारी मुताबिक देसी शराब के दाम में 15 रुपए की बढ़ौतरी हुई है, जबकि अंग्रेजी शराब की बोतल 50 रुपए तक महंगी हुई है, वहीं बीयर के लिए भी 40 रुपये तक अधिक चुकाने पड़ेंगे। मतलब अब देसी शराब की बोतल 175 रुपये के बजाय 190 रुपये में मिलेगी। प्रीमियम वर्ग की बात करें तो भारत में निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफ) की सुपर प्रीमियम वर्ग की शराब की बोतल 3100 रुपये की जगह 3150 रुपये में मिलेगी।
इस वर्ग में कीमत 1.6 प्रतिशत बढ़ी हैं। इसी तरह प्रीमियम वर्ग-ए की 1850 रुपये में मिलने वाली बोतल 1900 और प्रीमियम-2 वर्ग की शराब की बोतल 1550 रुपये की जगह 1600 रुपये में मिलेगी। प्रीमियम वर्ग-ए के दाम 2.7 से प्रतिशत और प्रीमियम-2 वर्ग की शराब के दाम 3.2 से लेकर छह प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। Liquor Prices Increased