India News (इंडिया न्यूज़), Fatehabad Schools Close List : हरियाणा में नए सत्र की शुरुआत के साथ ही शिक्षा विभाग ने फतेहाबाद में बिना मान्यता के चल रहे 26 स्कूलों की सूची तैयार की है जिनमें से 16 स्कूल तो पूरी तरह से बंद हो चुके हैं, जबकि 10 स्कूल अभी भी संचालित हो रहे हैं। शिक्षा विभाग ने इन अवैध स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है, ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

Fatehabad School Close List : शिक्षा विभाग की रिपोर्ट में खुलासा

शिक्षा विभाग द्वारा तैयार रिपोर्ट के अनुसार फतेहाबाद में 26 स्कूल ऐसे पाए गए हैं जो या तो बिना मान्यता के चल रहे हैं या फिर पहले ही बंद हो चुके हैं। 16 स्कूलों की गतिविधियां पूरी तरह से समाप्त हो चुकी हैं, लेकिन 10 स्कूल अभी भी बिना मान्यता के कार्यरत हैं, जिन पर अब प्रशासन की नजर थी।

हांसी लघु सचिवालय में किया जा रहा था हवन, धुएं से मधुमक्खियां हुई आक्रामक, कई लोग जख्मी

जानिए किन स्कूलों को किया गया बंद

शिक्षा विभाग की जारी लिस्ट के अनुसार जिन स्कूलों को बंद किया गया है, उनमें डा. भीमराव अंबेडकर हाई स्कूल, डूल्ट, गोल्डन लाइफ पब्लिक स्कूल, नाढोडी, पिंक सिटी सीएससी बाल विद्यालय, मताना, आरके किंडम, भोडियाखेड़ा, आइडल पब्लिक स्कूल, आदर्श ट्यूटोरियल, करनोली, शाही पब्लिक स्कूल, टोहाना, डीएवी पब्लिक स्कूल, नाढोडी, कृष्णा पब्लिक स्कूल, ढाणी गोपाल, अमर पब्लिक स्कूल, ढांड, रामाकृष्णा मॉडल स्कूल, रतिया, हरियाणा पब्लिक स्कूल, रतिया गुरु नानक मॉडल स्कूल, रतिया व एसडी पब्लिक स्कूल, हांसेवाला शामिल हैं।

PGIMS रोहतक में MBBS एग्जाम घोटाला: दो कर्मचारी बर्खास्त, 41 पर FIR

बिना मान्यता के स्कूलों पर होगी सख्त कार्रवाई

शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया कि बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे स्कूलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ-साथ स्कूल संचालकों पर भी जुर्माना लगाया जा सकता है। प्रशासन का कहना है कि अवैध स्कूलों को बंद करवाकर बच्चों के लिए अनुमोदित और गुणवत्ता युक्त शिक्षा सुनिश्चित की जाएगी। यह कार्रवाई शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बेहद जरूरी मानी जा रही है। प्रशासन अब बचे हुए 10 स्कूलों की भी जांच करेगा और जरूरत पड़ने पर उन्हें भी बंद करवाने की कार्रवाई करेगा।

‘इनके लड़को के साथ संबंध…’ स्वीटी बूरा ने पति को लेकर किया हैरान कर देने वाला खुलासा, कोर्ट में पेश करेंगी सबूत