करनाल- इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज), Former Union Minister Vinod Sharma : अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर करनाल में भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और भगवान परशुराम जी की 31 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना हेतु भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान विनोद शर्मा ने कहा कि परशुराम जयंती केवल एक पर्व नहीं, बल्कि समाज के आत्मबल और संस्कृति की पहचान है। Former Union Minister Vinod Sharma

मोहन लाल बड़ौली का बयान – आतंकवादियों की कमर तोड़ने का काम करेगी भारत सरकार, आप और कांग्रेस पर भी जमकर साधा निशाना

Former Union Minister Vinod Sharma : आरक्षण संबंधी मुद्दों पर भी चिंता जताई

उन्होंने कहा कि इस मूर्ति स्थापना का सपना वर्षों पहले देखा गया था और अब यह साकार होने जा रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि करीब 12 साल पहले पंडित चिरंजीलाल कॉलेज में इस मूर्ति की स्थापना का विचार प्रस्तुत किया गया था, जो आज धरातल पर उतर रहा है।

विनोद शर्मा ने समाज के आरक्षण संबंधी मुद्दों पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि 10% आरक्षण का जो लाभ समाज को मिलना चाहिए था, वह पूरी तरह नहीं मिल पाया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि समाज को अनुदान नहीं, समानता चाहिए और समानता तभी मिलेगी जब समाज स्वयं को सक्षम बनाएगा। Former Union Minister Vinod Sharma

Former Union Minister Vinod Sharma

आइओसी का नया नियम महिला शक्ति को देगा बढ़ावा, नये नियम की पालना में राष्ट्रीय खेल फेडरेशनों के छूट रहे पसीने

समाज में एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों के महत्व पर जोर दिया

पूर्व मंत्री ने कहा, “समस्याएं कुछ बाहरी हैं, लेकिन कई हमने खुद पैदा की हैं। समाज किसी एक व्यक्ति या परिवार के लिए नहीं है, यह हम सबका है।” उन्होंने समाज में एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने भगवान परशुराम समिति को मूर्ति स्थापना के इस प्रयास के लिए बधाई दी और कहा कि उनका पूरा परिवार इस कार्य में हरसंभव सहयोग देगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु व समाज के लोग मौजूद रहे। आयोजन ने न सिर्फ धार्मिक उत्सव का रूप लिया, बल्कि समाज को एकजुट करने का संदेश भी दिया। Former Union Minister Vinod Sharma