India News (इंडिया न्यूज), Haryana Murder Case: मेरठ हत्याकांड के बाद अब एक और ऐसा ही मामला हरियाणा से सामने आ रहा है। दरअसल भिवानी में ही महिला के सिर पर यूट्यूब और इंस्टा पर रील बनाने का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं उसने अपने ही पति के शव को दिनोद रोड गंदे नाले में फेंक दिया। आपको बता दें, हत्या के 19 दिन बाद पुलिस ने पति की हत्या करने वाली महिला और उसके यूट्यूबर प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। महिला को जेल भेज दिया गया वहीँ उसके आशिक से पूछताछ जारी है।

  • इस तरह दी मौत
  • सीसीटीवी ने किया खुलासा

संभल की इस दरगाह पर आई आफत, वक्फ कानून के आते ही जांच करने पहुंची टीम, मुस्लिम शख्स ने खोले ऐसे राज, जानकर खौल उठेगा मुसलामानों का खून

इस तरह दी मौत

दरअसल, महिला ने यूट्यूबर से अवैध संबंधों में आड़े आने पर पति को चुन्नी से गला घोंटकर मौत केघाट उतार दिया और अपना गुनाह भी क़ुबूल लिया। बताया जा रहा है कि हथियारिन रवीना यूट्यूब पर वीडियो बनाती है दरअसल, पुराना बस स्टैंड क्षेत्र के गुजरों की ढाणी निवासी 35 वर्षीय प्रवीण की शादी रेवाड़ी के गांव जूडी निवासी 32 वर्षीय रवीना से हुई थी। प्रवीण का छह साल का बेटा है। प्रवीण के पिता सुभाष ने बताया कि रवीना और उसके बेटे के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। रवीना यूट्यूब पर वीडियो और शॉर्ट वीडियो बनाती है और डेढ़ साल से हांसी के प्रेमनगर निवासी यूट्यूबर सुरेश के संपर्क में थी। प्रवीण के पिता ने पुलिस के समक्ष शक जताया था कि उसकी पुत्रवधू ने अवैध संबंधों के चलते उसके बेटे की हत्या की है।

सीसीटीवी ने किया खुलासा

प्रवीण के परिजनों ने खुद ही घर से बाहर जाने वाले सभी रास्तों की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई। इसमें हत्या वाली रात 2 से 2:30 बजे के बीच रवीना और हेलमेट पहने एक व्यक्ति प्रवीण को कपड़े में लपेटकर बेहोशी की हालत में ले जाते दिखे। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शुरुआती तथ्य जुटाने के बाद पुलिस ने दोनों को राउंडअप कर सख्ती से पूछताछ की तो पत्नी ने प्रीपी के साथ मिलकर पुलिस के सामने हत्या का राज उगल दिया।

Mehul Choksi Extradition : मेहुल चोकसी को लेकर भारत को मिल बड़ी सफलता, इस देश ने मदद करने से किया मना, अब क्या करेंगा भगोड़ा कारोबारी?