India News (इंडिया न्यूज), Maestros Star Night In Piet Panipat : होली नजदीक हो और अगर होली के गीत पर झूमने का अवसर मिले तो कोई नहीं चूकना चाहेगा। ऐसा हुआ भी। पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी (पाइट) में नेशनल मेस्ट्रोज उत्सव में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर शलमली खोलगड़े के गीतों पर पानीपत झूम उठा।
Maestros Star Night In Piet Panipat : गीत गाया..बलम पिचकारी तो माहौल में गुलाल उड़ उठे
जब उन्होंने गीत गाया, बलम पिचकारी तो माहौल में गुलाल उड़ उठे। सभी युवा उनके साथ नाच उठे। इसके साथ ही मशहूर गायक दानिश अल्फाज ने भी युवाओं को अपने गीतों पर नचाया। शलमली खोलगड़े की स्टार नाइट के बाद हजारों लोगों ने चैंपियंस ट्राफी का फाइनल मैच भी लाइव एकसाथ देखा।
- शलमली खोलगड़े के साथ नाचा पानीपत, बलम पिचकारी पर झूमे युवा
- पाइट में नेशनल मेस्ट्रोज की स्टार नाइट, दानिश अल्फाज ने भी झुमाया
सभी युवाओं को अपने साथ नचाया
चार दिवसीय मेस्ट्रोज उत्सव का स्टार नाइट के समापन हो गया। देशभर के प्रसिद्ध कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मंच पर प्रस्तुति दी। शलमली खोलगड़े ने दारू देसी, लत लग गई, मैं परेशां जैसे गीतों को गाते हुए सभी युवाओं को अपने साथ नचाया। उनके डांस बैंड ने समां बांध दिया। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने बताया कि फैशन शो में शहीद भगत सिंह कॉलेज विजेता रहा। Maestros Star Night In Piet Panipat
नुक्कड़ नाटक में दयाल सिंह कॉलेज दिल्ली जूनुन टीम प्रथम रही
हिंदू कॉलेज की टीम दूसरे स्थान पर रही। नुक्कड़ नाटक में दयाल सिंह कॉलेज दिल्ली जूनुन टीम प्रथम रही। भक्ति ग्रुप सॉन्ग में जीवीएम की टीम जीती। पाइट की टीम दूसरे स्थान पर रही। स्टैंड अपड कॉमेडी मिमिक्री में पंडित नेकी राम कॉलेज से गौरव जीते। ग्रुप डांस में पाइट की स्पर्धा टीम विजेता रही। रामजस कॉलेज की टीम ने अपनी ऊर्जावान प्रस्तुति से दूसरा स्थान हासिल किया। Maestros Star Night In Piet Panipat
यमुनानगर में नाबालिग भाई ही बहन को बनाते रहे हवस का शिकार, ऐसे हुआ खुलासा
साहित्य, संगीत और नृत्य का संगम
पाइट के सचिव सुरेश तायल ने कहा कि पाइट में साहित्य, संगीत और नृत्य का अद्भुत संगम हुआ। यहां पर प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। आगे चलकर इन्हीं में से कोई न कोई स्टार बनेगा। समारोह का शुभारंभ एचपीजीसीएल के निदेशक अमित दिलबागी ने किया। Maestros Star Night In Piet Panipat
डॉ.विनय खत्री ने भी विजेताओं को पुरस्कृत किया
उनके साथ फैशन आइकन गौरव जे गप्ता, कमांडेंट सीआइएसएफ मनोज कुमार विशेष अतिथि रहे। बोर्ड सदस्य राजीव तायल, शुभम तायल, निदेशक डॉ.शक्ति कुमार, डीन डॉ.जेएस सैनी, डीन डा.बीबी शर्मा, एप्लाइड साइंस एवं ह्यमैनिटी विभाग अध्यक्ष डॉ.विनय खत्री ने भी विजेताओं को पुरस्कृत किया।
पंचकूला का नगर निगम का बजट हुआ पेश, कर्मचारियों के वेतन पर बड़ी खबर, जानिए क्या बोले मेयर कुलभूषण