India News (इंडिया न्यूज़), Mahavir Phogat: पहले हरियाणा फिर दिल्ली दोनों विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। वहीँ अब पूरा देश बिहार के विधानसभा चुनावों का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। लेकिन इसी बीच हरियाणा के द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महावीर फोगाट ने एक बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने ये दावा बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर किया है। आइए जान लेते हैं कि महावीर फोगाट ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर क्या कहा है?
- फोगाट का बड़ा दावा
- कांग्रेस को लिया आड़े हाथों
फोगाट का बड़ा दावा
आपकी जानकारी के लिए बता दें, द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महावीर फोगाट ने आगामी बिहार चुनाव के लिए एक बड़ा दावा किया है। दरअसल, आगामी चुनाव को लेकर महावीर फोगाट ने कहा कि आने वाले चुनाव में बीजेपी ही वहां सरकार बनाएगी, क्योंकि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने धरातल पर काम किया है और हर वर्ग का समान विकास किया है।
खुलेआम प्रश्न पत्र हल कर रही थी टीचर, बच्चे कर रहे थे कॉपी, जानें पूरा मामला
कांग्रेस को लिया आड़े हाथों
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो किसान वर्ग भाजपा से दूर था, अब उससे जुड़ने लगा है। इसके अलावा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए महावीर फोगाट ने कहा कि कांग्रेस वोट लेने के लिए झूठा प्रचार करती है इसलिए जनता ने उसे नकार दिया है। आने वाले समय में कांग्रेस भारत से खत्म हो जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने आम आदमी पार्टी को झूठ की दूकान बताया और कहा कि झूठ की बदौलत आप पार्टी दिल्ली में फेल हुई है।
Video : महाशिवरात्रि के मौके पर हिंदूओं के साथ हुआ खिलवाड़, व्रत वाले खाने के साथ फिश करी…मचा हंगामा