India News (इंडिया न्यूज), Mahindergarh News : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में लूट का एक अज़ीबोग़रीब मामला सामने आया है, यहां एक कार में बैठे तथाकथित ‘बाबा’ ने एक बाइक सवार व्यक्ति को रास्ता पूछने के बहाने से रोका और जैसे ही वह रुका उस पर पर राख की फूंक मारी, जिससे वह बेहोश हो गया, तभी कार सवार 2 लोगों ने उसकी अंगूठी और घड़ी उतर ली। जैसे ही उसे होश आया तो घर पहुंचकर सबको अपनी बात बताई इस बारे पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Mahindergarh News
Mahindergarh News : कार वाले ने उसे पास आने के लिए आवाज दी
जानकारी मुताबिक रेवाड़ी के बावल के रहने वाले राधेश्याम ने पुलिस को बताया कि 12 अप्रैल को वह अपने किसी जानकर के पास सेहलंग गया हुआ था। जब उससे मिलने के बाद वापस अपने घर आ रहा था और शाम करीब 6 बजे कनीना से दादरी रोड पर नेशनल हाईवे 152 के नीचे से गुजर रहा था, कि वहां पर पहले से ही एक सफेद कार कनीना की तरफ जाने वाली साइड में खड़ी थी। उस कार वाले ने उसे पास आने के लिए आवाज दी और वह अपनी बाइक को साइड में खड़ी करके उस गाड़ी के पास चला गया।
‘हरियाणा-पंजाब पानी विवाद’ पर हरियाणा में बुलाई सर्वदलीय बैठक, हरियाणा सरकार ने किया पत्र जारी
Mahindergarh News : उसकी आंखों में फूंक मार दी, जिससे वह एकदम से बेहोश हो गया
कार में 2 व्यक्ति बैठे हुए थे, उन्होंने उससे दादरी जाने का रास्ता पूछा, जैसे वह उन्हें बताने लगा तो ड्राइवरी के पास आगे वाली सीट पर बैठे एक नग्न व्यक्ति, जो गले में माला भी पहने हुए था, उसके हाथ में राख दिखाई दी और उसने उसकी आंखों में फूंक मार दी, जिससे वह एकदम से बेहोश हो गया और उसकी घड़ी व अंगूठी ले गए। होश में आने के बाद उसे पता चला की उसकी घड़ी और अंगूठी गायब है।