इंडिया न्यूज, सोनीपत:
जिले के गन्नौर में एक बड़ा हादसा सामने आया है जिसमें भारी बारिश के चलते गांव बाय रोड पर स्थित जीवानंद स्कूल की छत गिर गई। हादसे में लगभग 25 छात्र और छात्राओं को गम्भीर चोटें आई हैं, वहीं हादसे में 3 मजदूर भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। हादसे में घायल छात्र और छात्राओं को गन्नौर के सामुदायिक अस्पताल में भिजवा दिया गया है, वहीं 5 छात्रों को गंभीर हालत के चलते खानपुर पीजीआई रेफर किया गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच में जुटगई।
Also Read: Government May Stop LPG Subsidy