India News (इंडिया न्यूज़), Arms Smuggling : नारनौल पुलिस और महेंद्रगढ़ सीआईए पुलिस की संयुक्त टीम ने हथियार बेचने और अपराध करने वाले 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें कई अवैध हथियार रखने और तस्करी करने के आरोपी भी शामिल हैं।

Arms Smuggling : पीओ घोषित अनिल कुमार भी दबोचा

इस ऑपरेशन में नारनौल के माड़ी गांव निवासी अनिल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है, जो पहले से ही पुलिस का वांछित अपराधी (PO) घोषित था। अनिल कुमार के साथ तीन अन्य आरोपी भी पकड़े गए, जिनके खिलाफ पहले से ही हथियार तस्करी और अन्य आपराधिक मामलों में मुकदमे दर्ज थे।

स्वास्थ्य विभाग की चरखी दादरी में बड़ी छापेमारी, Online Website से आर्डर किया कुछ ऐसा, जानकर हो जाएंगे हैरान

हथियार और कारतूस बरामद

पुलिस अधीक्षक (SP) पूजा वशिष्ठ ने बताया कि अनिल कुमार के पास से हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं। पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी हथियारों की खरीद-फरोख्त में शामिल थे और इन्हें अवैध रूप से अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते थे।

हथियार सप्लाई चेन का खुलासा

पुलिस ने उन लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जो इन आरोपियों को हथियार सप्लाई करते थे। इस पूरे ऑपरेशन में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं और अभी तक 10 अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

गुरुग्राम में डॉक्टर दूल्हे के दहेज की मांग पर मचा बड़ा बवाल, लड़की के परिजनों ने बारात 15 घंटे रोकी, 73 लाख रुपए लौटाने पड़े

अपराधियों की बेल रद्द करने की तैयारी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिन आरोपियों को पहले कोर्ट से जमानत मिल चुकी है, उनकी बेल रद्द करवाने के लिए न्यायालय में अपील दायर की जाएगी।

जांच जारी, अन्य आरोपियों की तलाश

पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की भी तलाश की जा रही है और जल्द ही पूरी गैंग को बेनकाब किया जाएगा।

महावीर फोगाट का बड़ा दावा, बता दिया बिहार में किसकी बनने जा रही सरकार?