India News (इंडिया न्यूज), Assistant Professor Radheshyam Suspended : हरियाणा के हिसार स्थित कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर राधेश्याम को निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक विश्वविद्यालय की आंतरिक जांच में सामने आया कि प्रोफेसर का व्यवहार अशोभनीय था। वहीं उन पर दो छात्रों के सिर भी फोड़ने का आरोप है। बता दें कि 10 जून को हुए छात्रों पर लाठीचार्ज का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दिख रहा है कि राधेश्याम हाथ में लाठी लिए छात्रों के पीछे दौड़ रहे हैं। Assistant Professor Radheshyam Suspended
Assistant Professor Radheshyam Suspended : चार सुरक्षाकर्मियों को पहले ही निलंबित कर दिया गया था
उल्लेखनीय है कि निलंबन अवधि के दौरान राधेश्याम को हेडक्वार्टर बावल एग्रीकल्चर कॉलेज में तैनात किया गया है। बता दें की इस मामले में विश्वविद्यालय ने चार सुरक्षाकर्मियों बिजेंद्र, अनूप, जगमेश पूनिया और नरेंद्र को पहले ही निलंबित कर दिया गया था, लेकिन छात्र इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। छात्रों की मांग है कि जब तक कुलपति धरने पर आकर माफी नहीं मांगते और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। Assistant Professor Radheshyam Suspended