India News (इंडिया न्यूज़), Hit And Run Scheme : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कंपनसेशन टू विक्टिम ऑफ हिट एंड रन के  संदर्भ में सोमवार को जिला सचिवालय में सोमवार को उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया ने नगर के सभी प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि जो हॉस्पिटल आयुष्मान भारत स्कीम के तहत पैनल पर हैं व हिट एंड रन योजना की बैठक में गैरहाजिर रहे है। चाहे  वो सरकारी है या निजी  हॉस्पिटलों के संचालक हैं के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। उनके उच्च अधिकारियों को सरकार के इस कार्य में सहयोग न करने के लिए लिखा जाएगा। Hit And Run Scheme

  • जरूरत पड़ने पर हो सकती है एफआईआर दर्ज : एसपी लोकेंद्र सिंह
  • उपायुक्त ने दिए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सूची तैयार करने की निर्देश
  • जिन मार्गों पर दुर्घटना होती है उन्हें मार्गों पर बने अस्पतालों में होगा दुर्घटनाग्रस्त का इलाज
  • अस्पतालों में नोडल अधिकारी नियुक्त करने की दिए निर्देश

Hit And Run Scheme : इसके लिए सभी अस्पतालों को अपनी आईडी बनानी पड़ेगी

उपायुक्त ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर व सड़क हादसों का शिकार होने वाले लोगों की जान बचाने के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। इसमें उन अस्पतालों का सहयोग लिया जाएगा जो सरकार के पैनल पर है व सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है। उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए सभी अस्पतालों को अपनी आईडी बनानी पड़ेगी, ताकि उसकी सूचना पुलिस द्वारा दी जाने पर तत्काल उपचार प्रारंभ किया जा सके वे दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचाई जा सके।

बढ़ते नशे पर सैलजा का कड़ा प्रहार..कहा -‘नशे की ओवरडोज’ से युवाओं की मौत का सिलसिला जारी, हरियाणा में 13 जिले नशे के ‘हॉट स्पॉट’ 

सभी अस्पताल संचालक अपने-अपने हॉस्पिटलों में एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे

इस मौके पर उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया की उपस्थिति में एक डेमो भी विभाग द्वारा आईडी बनवाने को लेकर किया गया। उपायुक्त ने कहा कि सभी अस्पताल संचालक अपने-अपने हॉस्पिटलों में एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे, ताकि सडक़ दुर्घटना के केसों को तत्काल उपचार दिया जा सके व उनकी जान बचाई जा सके। उपायुक्त ने सभी को निर्देश दिए कि वे सभी को व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल करें ताकि एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करके स्कीम को बेहतर तरीके से कामयाब किया जा सके। Hit And Run Scheme

डॉक्टर जयंत आहूजा को निर्देश दिए कि वे सभी एंबुलेंस की सूची तैयार करें

उपायुक्त ने कहा कि जिन अस्पतालों के संचालक इसमें सहयोग नहीं करेंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी। उपायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जयंत आहूजा को निर्देश दिए कि वे सभी एंबुलेंस की सूची तैयार करें। जिन-जिन मार्गों पर आयुष्मान भारत योजना से जुड़े अस्पताल हैं और पैनल पर हैं उनकी सूची अलग से तैयार कर उन्हें हिट एंड रन स्कीम के बारे में बताएं व उनकी क्या जिम्मेदारी बनती है, कैसे वो दुर्घटनाग्रस्त की जान बचा सकते हैं, पूरी तरह से उन्हें अवगत कराए। उपायुक्त ने बैठक में गैर हाजिर रहे मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल संचालकों की सूची भी तैयार करने के निर्देश दिए।  Hit And Run Scheme

हरियाणा प्रति व्यक्ति जीएसटी टैक्स कलेक्शन में देश के बड़े राज्यों में हरियाणा प्रथम स्थान पर 

Hit And Run Scheme : सभी डॉक्टर इसमें अपनी अहम जिम्मेदारी माने

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने इस मौके पर विभिन्न अस्पतालों से आए डॉक्टरों को चेताया कि जो अस्पताल इसमें सहयोग नहीं कर रहे उनके खिलाफ लिखा जाएगा। जरूरत पड़ने पर पर्चा भी दर्ज किया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक ने तालमेल बनाकर इस स्कीम को कामयाब करने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर इसमें अपनी अहम जिम्मेदारी माने।

दुर्घटना ग्रस्त को हर हाल में उपचार दिलाना हम सब की अहम जिम्मेदारी है। नैतिकता का ध्यान रखते हुए अपनी ड्यूटी का सही तरह से निर्वहन करें। इस मौके पर  एसडीएम इसराना आशीष वशिष्ठ, सीएमओ जयंत आहूजा, डीसीपी ट्रैफिक सुरेश सैनी,आरटीए डॉक्टर नीरज जिंदल, डॉक्टर कपिल, डॉक्टर एससी वर्मा, डॉक्टर गुलशन, डॉक्टर शीतल, डॉक्टर ललित कुंडू, डॉक्टर सुदेश पाल व कुलदीप देशवाल मौजूद रहे।

हरियाणा के सभी यूनिवर्सिटीज़ और कॉलेजों में उद्योग-अकादमिक भागीदारी को  किया जाएगा अनिवार्य, जानें की छात्राओं की ट्यूशन फीस होगी माफ 

बजट में 11 विभागों की 48 योजनाओं का विलय किया व 20 योजनाओं को किया समाप्त, पिछले 9 वर्षों में ऋण 1627 करोड़ रुपए कम हुआ